सेक्टर-35 में 31वें रक्तदान शिविर का किया शुभारंभ, रक्तदाताओं को बैज लगाकर बढ़ाया हौसला
चंडीगढ़ (आज समाज): भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हिमाचल सह प्रभारी संजय टंडन ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदाता समाज और मानवता के अनमोल सेवक हैं। रक्तदान शिविर आयोजित कर लोगों को रक्त उपलब्ध कराना यह एक बहुत बड़ा कार्य है। रक्त का रंग अमीर-गरीब में एक है और यह रक्त इंसान को आपस में जोड़ता व मिलाता है।
संजय टंडन सेक्टर-35 स्थित पेडलर्स में दुआ परिवार द्वारा आयोजित 31वें रक्तदान शिविर का उद्घाटन करने के बाद रक्तदाताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाकर हौसला बढ़ाया। उन्होंने रक्तदाताओं को आह्वान किया कि आमजन को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करें, क्योंकि रक्तदान निस्वार्थ भाव की सेवा है। एनजीओ ‘सरवानी’ – ‘बेख़ौफ़ बेबाक़ बुलंद’ के उत्साहित युवा स्वयंसेवकों की भागीदारी भी सराहनीय है। उन्होंने एनजीओ समाजसेवी कार्यों को सराहते हुए युवाओं से रक्तदान करके लोगों का जीवन बचाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि आपात स्थितियों, बीमारी, दुर्घटना सहित प्रसव मामलों में जीवन रक्षा के लिए रक्त अति आवश्यक होती है। कई बार आकस्मिक परिस्थितियों में लोगों को सरलता से रक्त उपलब्ध नहीं हो पाता है। रक्तदान महादान के महत्व को जन-जन समझें। रक्त देने में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ हुई हैं। आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई है। अब गरीबों को इलाज की चिंता से मुक्ति मिल चुकी है। यही नहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर 70 साल के बुजुर्गों को भी आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज मुफ्त में देने का वादा किया है।
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…
Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…
Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…
Chandigarh News: चंडीगढ़ के धनास के पास सारंगपुर में भीषण आग लगने का मामला सामने…