Chandigarh News, जीरकपुर : हुमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्लैटिनम होम सोसाइटी ढकोली रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में 55 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए ह्यूमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के विकास खरब ने बताया कि रक्तदान महादान है उनकी संस्था की तरफ से समय-समय पर जीरकपुर के अलग-अलग भागों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है, इसी कड़ी के तहत प्लैटिनम होम सोसाइटी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जहां पर बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने पहुंचकर रक्तदान किया। इस अवसर पर प्लैटिनम होम सोसाइटी के प्रधान मुकेश चौहान, नरेश कुमार सिंगला, समाजसेविका ममता राणा, प्रदीप चौधरी, परीक्षित आर्य और वीरेन आर्य मौजूद रहे।
रक्तदान शिवर सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम के 3:30 बजे तक चला। इस रक्तदान शिविर में ओमी भाबा कैंसर रिसर्च सेंटर एंड हॉस्पिटल मुल्लापुर और पंजाब स्टेट रेड क्रॉस सोसाइटी का विशेष सहयोग रहा।पंजाब स्टेट रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से रक्तदाताओं को प्रशंसा-पत्र और बैच प्रदान किए गए और हुमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से आए हुए सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर हुमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के विकास खरब ने बताया कि वह आने वाले समय में जीरकपुर शहर के अलग-अलग भागों में रक्तदान शिवरों का आयोजन करेंगे। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वह बढ़ चढ़कर रक्तदान शिवरों में भाग लें।