Chandigarh News : पुकार समाजसेवी संस्था की तरफ से मुबारिकपुर में स्थित झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले 180 जरूरतमंद परिवारों को बांटे गए कंबल

0
66
Blankets were distributed by Pukar social service organization to 180 needy families living in slums located in Mubarikpur.
जरूरतमंद परिवारों को बांटे गए कंबल के दृश्य
  • संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा

(Chandigarh News) मेजर अली, जीरकपुर : पुकार समाजसेवी संस्था की तरफ से जीरकपुर के मुबारिकपुर में घग्गर नदी के किनारे स्थित झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले 180 जरूरतमंद परिवारों को कंबल बांटे गए।पुकार संस्था की संस्थापक शिवानी ने बताया कि इस प्रकार का अभियान वह जीरकपुर के अलग-अलग क्षेत्र में जनवरी महीने में चलाएंगी। उन्होंने बताया की पुकार संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटकर अपना लक्ष्य पूरा किया है। शिवानी ने बताया कि जैसे-जैसे शीत लहर तेज होती जा रही है उसे मध्य नजर रखते हुए 2024 की तरह 2025 में भी जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे जा रहे हैं।

जरूरतमंद परिवारों को कंबल बांटे जाने के बाद उनके चेहरों पर खुशी देखकर पुकार संस्था के सदस्यों के मन को भी शांति प्राप्त हुई। इस मौके पर पुकार संस्था की संस्थापक शिवानी ने उन व्यक्तियों का धन्यवाद किया जिन्होंने उनकी संस्था की इस कार्य में मदद की है । इस मौके पर पुकार संस्था की सदस्य की शिवानी, भरत, कुमुद, पुनीत, पूर्वजा, विशाल, लकी और नोनी शर्मा मौजूद रहे। इस मौके पर शिवानी ने बताया कि उनकी संस्था समाज सेवा के कार्य जीरकपुर के अलग-अलग भागों में निरंतर कर रही है। उन्होंने बताया कि संस्था की तरफ से समय-समय पर जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा संबंधी स्टेशनरी का सामान भी प्रदान करते हैं।पुकार ने जनवरी के महीने के लिए महत्वाकांक्षी योजनाएँ बनाई हैं, जिसका लक्ष्य जीरकपुर और डेरा बस्सी में जरूरतमंद लोगों तक पहुंच कर उनकी सहायता करना है।

Chandigarh News : स्वस्तिक विहार में बारिश के पानी की निकासी का पाइप डालने का काम शुरू