Chandigarh News: वूमेन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी सेक्टर 45 डी चंडीगढ़ की फाउंडर व अध्यक्ष पूजा बक्शी ने अपनी टीम के साथ पीजीआई में मरीजों की तिमारदारी करने आए लोगों को 50 कंबल वितरित किए और कहा की कम्बल बांटने का सिलसिला सर्दी तक यूं ही चलता रहेगा।
पूजा बक्शी ने बताया कि कहर बरपाती सर्दी से बचाव के लिए हर इंसान अपने स्तर पर यत्न करता है । लेकिन कुछ लोग अपने लिए जरूरी संसाधन नहीं जुटा पाते। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हमसे जितना हो पता है हम अपने स्तर पर जरूरत मंद लोगों की मदद करने का प्रयास करते हैं और इसे देखकर अनेक लोग प्रेरित होकर समाज में मदद के लिए आगे भी आते हैं। इससे पहले हमने गांव जगतपुरा जिला मोहाली और चंडीगढ़ में स्कूली बच्चों को जो जरूरतमंद थे गर्म कपड़े, जैकेट्स,जूते , स्वेटर्स व खाने पीने का सामान वितरित किया था ।
इस अवसर पर संस्था की अध्यक्षा पूजा बक्शी ने बताया कि खास मेहमान कृपाल सिंह कटारिया अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध कलाकार है जो कि कृत्रिम मोती कांच के मोतियों से चित्र बनाया करते हैं जिन्होंने कंबल वितरण मे विशेष सहयोग दिया हैं और कहा कि संस्था के द्वारा किए जाए रहे समाज भलाई के कार्यों में आगे भी सहयोग करते रहेंगे।साथ ही इस अवसर पर ओम प्रकाश पुष्पाकर, जगदीश , अफसाना, मोहम्मद अमान , उमाकांत तिवारी, राबिया मलिक , तरुण,आरव , रिया रनौत,मेघा आदि उपस्थित रहे।