Chandigarh News: बीकेयू एकता सिद्धपुर ने इब्राहिमपुर गांव में किया इकाई का गठन

0
100
Chandigarh News
Chandigarh News: भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धपुर ब्लॉक डेराबस्सी की बैठक जिला प्रधान जसपाल सिंह और जिला कन्वीनर जसविंदर सिंह टिवाणा के नेतृत्व में गांव इब्राहिमपुर में हुई। बैठक के दौरान ग्राम इकाई का चयन किया गया। जिसमें संदीप सिंह को प्रधान, बवनदीप सिंह को उपा प्रधान, मनदीप सिंह को सचिव, जगदीप सिंह को कैशियर तथा जगतार सिंह, गुरजीत सिंह, हरजिंदर सिंह, सज्जन सिंह, जसविंदर सिंह व हरमीत सिंह को मैंबर चुना गया। बैठक के दौरान किसानी संघर्ष पर भी चर्चा हुई। इस दौरान नए चुने पदाधिकारियों ने ग्रामीणों व किसानों को आश्वासन दिया कि वे किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।