Chandigarh News: बीजेपी की ट्रिपल इंजन सरकार और विधायक के साथ सांसद मिलने की बाते सिर्फ छलावा- प्रदीप चौधरी

0
51
Chandigarh News
Chandigarh News: बीजेपी केवल चुनावों में जनता को बरगलाने का काम करती है। उसके बाद जनता से किए वायदे भूल जाती है। दावें किए गए थे कि विधायक के साथ सांसद मिलेगा और कभी कहते है कि ट्रिपल इंजन की सरकार है। हकीकत यह है कि जनता महंगाई, बेरोजगारी, टूटी सडकों, पेयजल, बेसहारा पशुओं से दुखी है।
यह शब्द कालका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक प्रदीप चौघरी ने कहे। उन्होंने कहा कि जब मैं विधायक था, तब बातें की जाती थी कि विपक्ष का विधायक है। इसलिए काम नही हो रहे है। हमने अपनी विधानसभा की हर समस्या को उठाया। हम जनता से सीधे जुड़े रहे। लेकिन अब बीजेपी के अनुसार ट्रिपल इंजन सरकार है और हालत यह है कि अपने ही राज में क्षेत्र की समस्याएं आज उठानी पड रही है।
चौधरी ने कहा कि केन्द्र, राज्य से लेकर नगर निगम और नगर परिषद में बीजेपी का राज है। फिर भी समस्याएं उठानी पड रही है। अब तो काम करने की सीधी बात होनी चाहिए। प्रदेश में बीजेपी की तीसरी बार बनी सरकार को 150 दिन हो गए है। लेकिन सड़कों की बुरी हालत है। ऐसी दर्जनों सडकें है, जो टूटी पडी है। युवाओं को नौकरी नही मिल रही है। पंचायतों को विकास के लिए फंड नही दिए जा रहे है, बसों की कमी से यात्री परेशान है।

बेसहारा पशुओं से लोगों की जान के लिए बीजेपी जिम्मेदार-प्रदीप चौधरी

प्रदीप चौधरी ने कहा कि बीजेपी के राज में बेसहारा पशुओं की संख्या में कई गुना इजाफा हुआ है। आए दिन लोगों की बेसहारा पशुओं की चपेट में आने से जान जा रही है। इनके नाम पर जमकर सरकारी पैसा बर्बाद किया जा रहा है। लेकिन मार्किट, घर और खेत में किसान इनसे । परेशान है। सरकार इस पर जवाब दे कि बेसहारा पशुओं को सडकों, मार्किट और किसान के खेत से हटाने के क्या प्रयास किए जा रहे है। केवल फंड गटारने से कुछ नही होगा, अपनी जिम्मेदारी भी निभाएं

जो मुददे विधानसभा में उठाएं जा रहे, वो तो पहले उठ चुके है

विधानसभा में आज कालका के जो मुददे उठाए जा रहे है। वो तमाम मुददे हम उठा चुके है और अब तो फटाफट क्षेत्र के काम होने चाहिए। धारा 7ए हटाई जाए, पार्किग, पीने के पानी की व्यवस्था और सुखोमाजरी बाइपास शुरू किया जाए।
कालका। बीजेपी केवल चुनावों में जनता को बरगलाने का काम करती है। उसके बाद जनता से किए वायदे भूल जाती है। दावें किए गए थे कि विधायक के साथ सांसद मिलेगा और कभी कहते है कि ट्रिपल इंजन की सरकार है। हकीकत यह है कि जनता महंगाई, बेरोजगारी, टूटी सडकों, पेयजल, बेसहारा पशुओं से दुखी है।
यह शब्द कालका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक प्रदीप चौघरी ने कहे। उन्होंने कहा कि जब मैं विधायक था, तब बातें की जाती थी कि विपक्ष का विधायक है। इसलिए काम नही हो रहे है। हमने अपनी विधानसभा की हर समस्या को उठाया। हम जनता से सीधे जुड़े रहे। लेकिन अब बीजेपी के अनुसार ट्रिपल इंजन सरकार है और हालत यह है कि अपने ही राज में क्षेत्र की समस्याएं आज उठानी पड रही है।
चौधरी ने कहा कि केन्द्र, राज्य से लेकर नगर निगम और नगर परिषद में बीजेपी का राज है। फिर भी समस्याएं उठानी पड रही है। अब तो काम करने की सीधी बात होनी चाहिए। प्रदेश में बीजेपी की तीसरी बार बनी सरकार को 150 दिन हो गए है। लेकिन सड़कों की बुरी हालत है। ऐसी दर्जनों सडकें है, जो टूटी पडी है। युवाओं को नौकरी नही मिल रही है। पंचायतों को विकास के लिए फंड नही दिए जा रहे है, बसों की कमी से यात्री परेशान है।

बेसहारा पशुओं से लोगों की जान के लिए बीजेपी जिम्मेदार-प्रदीप चौधरी

प्रदीप चौधरी ने कहा कि बीजेपी के राज में बेसहारा पशुओं की संख्या में कई गुना इजाफा हुआ है। आए दिन लोगों की बेसहारा पशुओं की चपेट में आने से जान जा रही है। इनके नाम पर जमकर सरकारी पैसा बर्बाद किया जा रहा है।
लेकिन मार्किट, घर और खेत में किसान इनसे । परेशान है। सरकार इस पर जवाब दे कि बेसहारा पशुओं को सडकों, मार्किट और किसान के खेत से हटाने के क्या प्रयास किए जा रहे है। केवल फंड गटारने से कुछ नही होगा, अपनी जिम्मेदारी भी निभाएं

जो मुददे विधानसभा में उठाएं जा रहे, वो तो पहले उठ चुके है

विधानसभा में आज कालका के जो मुददे उठाए जा रहे है। वो तमाम मुददे हम उठा चुके है और अब तो फटाफट क्षेत्र के काम होने चाहिए। धारा 7ए हटाई जाए, पार्किग, पीने के पानी की व्यवस्था और सुखोमाजरी बाइपास शुरू किया जाए।