Chandigarh News : कांग्रेस अध्यक्ष की प्रशासनिक बैठक में मौजूदगी पर भाजपा ने उठाए सवाल

0
168
BJP raised questions on the presence of Congress President in the administrative meeting
  • संजीव राणा बोले – लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन और भ्रष्टाचार का खेल बर्दाश्त नहीं करेंगे

(Chandigarh News)चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चंडीगढ़ ने शनिवार को यूटी गेस्ट हाउस में आयोजित एक प्रशासनिक बैठक पर कड़ा एतराज़ जताया है। इस बैठक की अध्यक्षता चंडीगढ़ के सांसद  मनीष तिवारी द्वारा की गई थी ।जिसमें वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

भाजपा चंडीगढ़ के मीडिया प्रभारी संजीव राणा ने इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एच.एस. लक्की के  अलावा कांग्रेस के कुछ और नेताओं की मौजूदगी को लेकर गंभीर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि यह लोकतांत्रिक मर्यादाओं का सीधा उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि एक निर्वाचित सांसद को प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा करने का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन किसी राजनीतिक दल के अध्यक्ष की आधिकारिक प्रशासनिक बैठक में उपस्थिति पूरी तरह से अनुचित और आपत्तिजनक है।

यह कांग्रेस की दोहरी राजनीति और साज़िशों को उजागर करता है

संजीव राणा ने कहा, “एक ओर कांग्रेस पार्टी सड़कों पर प्रदर्शन कर यह कहती है कि चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश है और प्रशासन दिल्ली के अधीन है, वहीं दूसरी ओर उनके नेता बंद कमरों में अधिकारियों के साथ बैठकर योजनाएं बना रहे हैं। यह कांग्रेस की दोहरी राजनीति और साज़िशों को उजागर करता है।”

भाजपा नेता ने यह भी आरोप लगाया कि यह बैठकें महज चर्चा के लिए नहीं होतीं, बल्कि इनके पीछे गहरी चालें छिपी होती हैं। उन्होंने कहा, “ऐसा प्रतीत होता है कि कांग्रेस के नेता कुछ अधिकारियों के साथ मिलकर जनता पर नए-नए टैक्स थोपने की योजनाएं बनाते हैं, और जब जनता नाराज़ होती है तो दोष भाजपा पर मढ़ दिया जाता है। कांग्रेस का तो हमेशा से यही नारा रहा है – ‘खाओ और खाने दो’, जबकि भाजपा का सिद्धांत है – ‘न खाऊंगा, न खाने दूँगा।’”

संजीव राणा ने चंडीगढ़ प्रशासन से यह स्पष्ट करने की मांग की है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एच.एस. लक्की को इस बैठक में किसके निमंत्रण पर और किस अधिकार के तहत बुलाया गया था। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही इस मामले में प्रशासनिक स्तर पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, तो भाजपा लोकतांत्रिक मूल्यों और पारदर्शिता की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी।

उन्होंने अधिकारियों को भी चेताया कि यदि कोई भी प्रशासनिक अधिकारी इस प्रकार की राजनीतिक साज़िशों में संलिप्त पाया गया, तो भाजपा उसे बेनकाब करने में पीछे नहीं हटेगी।

Chandigarh News : तलविंदर रंधावा और अनामिका वर्मा बने एलीट चैंपियन