Chandigarh News: भाजपा नेता ने क्षेत्र की समस्याओ से करवाया अवगत, समाधान करवाने के लिए रखी मांग

0
91
Chandigarh News
Chandigarh News: भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा गत दिवस पिंजौर भाजपा नेता बलवान सिंह ठाकुर का कार्यलय पहुंचे जहा पर उन्होंने मौके पर आए पार्टी कार्यकर्ताओं को सरकार की जनहित योजनाओ को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कहा, इस मौके पर पिंजौर मंडल अध्यक्ष हरीश मोंगा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नरेंद्र लुबाना, नराता राम पूर्व मंडल अध्यक्ष, पंकज लखनपाल, बलवान सिंह ठाकुर और भाजपा युवा नेता मुकुल ठाकुर आदि भी मौजूद रहे, दीपक शर्मा ने कहा कि हरियाणा में 2014 को भाजपा ने सत्ता संभाली है उसके बाद से ही सरकार ने जो जनहित की योजनाए शुरू की है वो आज तक पहले कोई सरकार नही कर पाई। कई लोग ऐसे है जिनको इन योजनाओं की पूरी जानकारी न होने के कारण वो इनका लाभ उठा नही पाते इसलिए हमारे कार्यकर्ता लोगो मे जाकर इसका प्रचार करे ताकि लोग इसका पूरा पूरा लाभ उठा सके।
इस मौके पर भाजपा नेता बलवान सिंह ठाकुर ने जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा को आरयूबी की हद में बने ड्रैनेज नालों की समस्या से अवगत करवाते हुए कहा कि यहा चार ड्रैनेज के लिए नाले बनाए गए हैं परन्तु इनमें पानी किसी भी नाले में नही जा रहा क्योंकि नालों की कई जगह से नीचे की ओर जाने वाले नालो से सही कनेक्टिविटी नही की गई।
नालो में मलवा व गन्दगी जमा है, सड़क के दोनों किनारों पर दो गई बड़े नाले होने चाहिए थे ज्यादा नाले बनाकर जहा दुकानों व शोरूमो के आगे जगह वेस्ट की वही पैसा भी खराब हुआ है, फायदा एक भी नाले का नही हुआ, ठाकुर ने जिलाध्यक्ष को कहा कि नगर परिषद द्वारा शहर में कई जगहों पर गलियो का काम शुरू किया है जहा ठेकेदार ने गलियो को उखाड़कर रख दिया है आज करीब सवा महीना हो गया उन गलियो का काम पूरा नही किया जा रहा काम बन्द पड़ा है इससे गलियो में लोगो की आवाजाई प्रभावित हो रखी है। दोपहिया वाहन सवार टुटी गलियो में गिरकर घायल हो रहे हैं।
ठाकुर की मांग पर जिलाध्यक्ष ने भाजपा के पदाधिकारियों को उक्त समस्याओ के जल्द समाधान करवाने के लिए कहा, शर्मा ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की जहा पार्टी के प्रति जिम्मेदारी होती है वही लोगो के साथ जुड़े रहकर उनकी समस्याओं को विधायिका तक पहुंचाना भी है।