Rajya Sabha Elections: भाजपा-जजपा और निर्दलीय विधायक रिजॉर्ट में शिफ्ट, ये है कारण

0
840
Rajya Sabha Elections
Rajya Sabha Elections

आज समाज डिजिटल, Chandigarh News:
राज्यसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी, जननायक जनता पार्टी और निर्दलीय विधायक मोहाली के न्यू चंडीगढ़ स्थित सुखविलास रिजॉर्ट में शिफ्ट हो गए हैं। ये सभी विधायक यहां से 10 जून सीधा विधानसभा पहुंचेंगे और राज्यसभा उम्मीदवार के लिए वोट करेंगे। रिजॉर्ट में पहुंचने वालों में हरियाणा के मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्ंयत चौटाला भी मौजूद रहे।

हमें घबराने की जरूरत नहीं : भाजपा

कांग्रेस अपने विधायकों को रायपुर के एक रिजॉर्ट में ले गई है। इस पर हरियाणा के मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि भाजपा के पास 40 विधायक हैं ,जबकि हमारी सहयोगी पार्टी के पास 10 विधायक। मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि कांग्रेस के पास 31 विधायक होने के बाद भी वह चिंतित है। इससे पता चल रहा है कि कांग्रेस बंट चुकी है। हमें घबराने की जरूरत नहीं। हम केवल विधायकों को वोट करने का तरीका समझाने के लिए आये हैं।

कार्तिकेय शर्मा ने बढ़ाई रोचकता

पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है उनकी पार्टी के पास हरियाणा से राज्यसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी अजय माकन की जीत सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या है। कार्तिकेय शर्मा की ओर से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरने के बाद राज्यसभा चुनाव में मुकाबला रोचक हो जाने के बीच हुड्डा ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त संख्या है और हमारा प्रत्याशी आसानी से जीतेगा।

2 सीटें एक अगस्त को हो रही खाली

बता दें कि हरियाणा में 10 जून को 2 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान होना है। हरियाणा की कुल पांच राज्यसभा सीटों में से 2 सीटें 1 अगस्त को खाली हो जाएंगी। सुभाष चंद्रा और दुष्यंत गौतम की सीट खाली होने जा रही है। हाल ही में कांग्रेस से अजय माकन, भाजपा से कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा ने नामांकन भरा था। कार्तिकेय को इससे पहले जननायक जनता पार्टी का समर्थन है। जेजेपी के साथ गठबंधन में भाजपा की सरकार चल रही है।

ये भी पढ़ें : मूसेवाला के परिवार से मिलने मानसा पहुंचे राहुल गांधी

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल