Chandigarh News: हरियाणा सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे व पंचकुला से कांग्रेस विधायक चंद्रमोहन ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र भेजकर पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में अधर में लटके पड़े करोड़ों के प्रोजेक्ट्स को पूरा करने की मांग करते हुए पंचकुला को नए प्रोजेक्ट देने की मांग की है।हरियाणा की राजधानी का विकल्प बनाने के लिए जिस पंचकुला का विकास चंद्रमोहन ने अपनी पहली टेन्योर में किया,पिछले 10 साल से उसी पंचकुला में अधर में लटके पड़े प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए चंद्रमोहन लोगों की आवाज को हरियाणा विधानसभा में मजबूती से उठा रहे है।
चंद्रमोहन ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को भेजे पत्र में प्रमुखता 5 बड़े प्रोजेक्ट्स को पूरा करने की मांग की है जिनमें सेक्टर 32 पंचकुला में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण,मदर एंड चाइल्ड केयर अस्पताल में सुविधाएं उपलब्ध करवाकर शुरू करना,विश्वस्तरीय शूटिंग रेंज,घग्गर पुल का दोहरीकरण,घग्गर रिवर फ्रंट ब्यूटीफिकेशन शामिल होने के साथ पंचकुला की सड़कों की हालत दुरस्त कर नए प्रोजेक्ट देने की मांग की गई है।
विधायक चंद्रमोहन ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को भेजे पत्र में कहा कि सेक्टर 32 में बनने वाले मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण पूरा किया जाए।5 जनवरी को तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सेक्टर 32 में डा मंगल सेन जी के नाम पर 800 करोड़ की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की आधारशिला तो रखी परन्तु इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए कोई कार्य नहीं हुआ जिसका नतीजा यह निकला कि जहां इस वर्ष से दाखिले होने थे वहां अभी तक दाखिलों की प्रक्रिया ही शुरू न हो सकी।
इसी तरह से सेक्टर 32 में ही 12 अगस्त को वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 10 एकड़ भूमि पर बनने वाले स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी का शिलान्यास किया था परंतु अभी तक इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए कोई कार्य धरातल पर नहीं हुआ है।इसी प्रकार से 113 करोड़ की लागत से मदर एवं चाइल्ड केयर अस्पताल का निर्माण तो किया गया परंतु सुविधाएं मुहैया नहीं करवाई गई और निर्माण अधूरा रहा जिससे आज तक वह अस्पताल शुरू नहीं हों सका और आमजन परेशान है।
पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा कि इसी प्रकार से 150 करोड़ की लागत से सेक्टर 32 में 13.50 एकड़ भूमि पर बनने वाली शूटिंग रेंज भी कागजों की धूल खा रही है,और जहां अभी तक इस प्रोजेक्ट को धरातल पर लाने के लिए मंजूरी नहीं मिल पाई है।चंद्रमोहन ने कहा कि भाजपा सरकार में सिर्फ घोषणाएं होती है परंतु उन्हें पूरा करने के लिए कोई कार्य नहीं होता,हालांकि अब वह इन प्रोजेक्ट्स को पूरा करवाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे जिससे आमजन को सुविधाएं मिल सके।
चंद्रमोहन ने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से सेक्टर 21 और सेक्टर 3 की डिवाइडिंग रोड पर छठ घाट के समीप घग्गर पुल पर दोहरीकरण का कार्य 25 करोड़ की लागत से किया जाना था परंतु अभी तक इस प्रोजेक्ट को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है।इस प्रॉजेक्ट को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाना चाहिए जिससे लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल सके क्योंकि अभी सिंगल रोड होने के चलते लोगों को जाम से काफी परेशानी रहती है।चंद्रमोहन ने कहा कि इसी प्रकार से 4 हजार करोड़ की लागत से बनने वाले घग्गर रिवर फ्रंट का ब्यूटीफिकेशन का काम भी अधर में लटका पड़ा है और पंचकूला की सड़कों की हालत भी खराब है जिसका नवीनीकरण शुरू किया जाना चाहिए।