Chandigarh News: वहनों के फ़ैंसी नंबरों की बोली लगनी शुरू

0
158

 

चंडीगढ़ (आज समाज) : चंडीगढ़ आरएलएल फैंसी नंबरों की बोली लगाने जा रहा है। इसके लिएरजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है।चंडीगढ़ के लोग अपने वीआईपी स्टेट्स के लिए जाने जाते हैं। यही वजह है किशहर के लोगों में अपने वाहनों के लिए वीआईपी नंबर नंबर खरीदने का खासाक्रेज रहता है। ऐसा कई बार हो चुका है कि जो वाहन मालिक वीआईपी नंबर केलिए जितने रुपए खर्च करता है उतने कीमत वाहन की भी नहीं होती। फैंसी नंबरके लिए लोग वाहन की कीमत से भी कई गुणा ज्यादा रुपए खर्च कर देते हैं। चंडीगढ़ रजिस्ट्रेशन एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी नई सीरीज के फैंसी नंबर कीई-ऑक्शन करने जा रहा है। CH 01-CV और पुरानी सीरीज के वीआईपीनंबरों की नीलामी की जाएगी। इच्छुक लोगों को फैंसी नंबरों की ई-ऑक्शन में शामिल होने नेशनल ट्रांसपोर्ट कीवेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।पंजीकरण की प्रक्रिया शनिवार से शुरू होरही है। रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही नीलामी में शामिल हो सकते हैं।नीलामी मेंशहर में रहने वाला कोई भी व्यक्ति रजिस्ट्रेशन करा सकता है। इसके लिएआखिरी बोली 13 जुलाई को लगाई जाएगी।

ऑनलाइन नीलामी (ई-ऑक्शन) के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 6 जुलाई सुबह10 बजे से 12 जुलाई शाम 5 बजे तक रहेगी। इसके बाद 13 जुलाई से फैंसीनंबरों के लिए ई-ऑक्शन शुरू होगी जोकि 15 जुलाई तक चलेगी।

केवल चंडीगढ़ निवासी ही कर सकते अप्लाई जिन लोगों ने चंडीगढ़ के पते पर अपना वाहन खरीदा है, वही नीलामी में भाग लेसकते हैं। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की वेबसाइट परलॉगिन करें और रजिस्टर्ड हो जाए। इसके बाद एक यूएएन नंबर मिल जाएगा।नीलामी में भाग लेने के लिए सेल लेटर, फार्म नंबर-21 और आधार कार्ड अनिवार्यकिया गया है।

इन पुरानी सीरीज के नंबरों की भी होगी नीलामी 

इस बार नीलामी के लिए पुरानी सीरीज के बाकी बचे वाहन नंबरों को भी रखाजाएगा। इसमें सीएच 01 -सीडी, सीएच 01- सीटी, सीएच 01- सीएस, सीएच01-बीजेड, सीएच 01- सीएफ, सीएच 01-बीएल, सीएच 01-बीडब्ल्यू, सीएच01-बीआर, सीएच 01-बीजे, सीएच 01-बीएच और सीएच 01- सीएस सीरीजके नंबर शामिल होंगे।

कैसे ऑनलाइन बुक करें फैंसी नंबर

  • कार और बाइक के लिए वीआईपी नंबर अप्लाई करने के लिए सबसे पहले।
  • फ़ैंसी परवहन
  • ऑफिशियल पोर्टल https://fancy.parivahan.gov.in/ पर जाएं।
  • यहां पर आपको एक लॉगिन सेक्शन दिखेगा इसमें पब्लिक यूजर ऑप्शन परक्लिक करें।
  • इसके बाद यहां पर मांगी गई सारी डिटेल्स अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और वेरिफिकेशन कोड भरें।
  • इसके बाद साइनअप के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां आपको कई सारे नंबर्स की लिस्ट दिखेगी इसमें से अपना फेवरेट नंबरसेलेक्ट करें और पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद उस नंबर के लिए बोली लगाएं और इसके बाद रिजल्ट चेक करें
  • अगर आपने बोली जीत जाते हैं तो उस नंबर के लिए पेमेंट करें।
  • अब आपको एक अलॉटमेंट लेटर मिलेगा इसका प्रिंटआउट निकाल कर रखलें