- पूजन में शामिल होने राष्ट्रीय प्रचारक श्री हिंदू तख्त देव अमित शर्मा अपने नेता गणों के साथ पहुंचे
(Chandigarh News) जीरकपुर। श्री महंत सुखबीर दास द्वारा श्री ठाकुरद्वारा भूमि पूजन का आयोजन किया सौभाग्य से इस पूजन में शामिल होने राष्ट्रीय प्रचारक श्री हिंदू तख्त देव अमित शर्मा अपने नेता गणों के साथ पहुंचे देव अमित शर्मा ने कहा कि सृष्टि को बनाने वाले भगवान उनके मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन करना और भूमि पूजन कर ईट स्थापित करना किसी सौभाग्य से काम नहीं देव अमित शर्मा ने पत्रकार भाईचारे का आभार व्यक्त किया जिन्होंने मौके पर आकर धार्मिक आयोजन को कवर किया।
इस मौके पर शंकारानंद गिरी महाराज मुख्य रूप से काली देवी पटियाला मंदिर से इस शुभ अवसर पर पहुंचे ,युवा अध्यक्ष पंजाब निमेष राजपूत भी संग उपस्थित रहे एवं खरड़ अध्यक्ष अंशुल गोयल भी अपनी टीम लेकर पहुंचे साधु संतों के आशीर्वाद से भूमि पूजन प्रारंभ किया गया। इस मौके पर भगवाधारी संतों ने आयोजन को भगवामय कर दिया और जयकारों से भूमि पूजन समाप्त किया स्थानीय लोगों का जमावड़ा सैकड़ो की गिनती में जमा हुआ और इस धार्मिक कार्य को संपन्न करने के लिए सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज भी मौजूद रहे इस आयोजन को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि ईश्वर सबको एक करने का प्रयास कर रहा है इस पहल के लिए सभी ने श्री महंत सुखबीर दास जी का आभार व्यक्त किया।
Chandigarh News : फर्नीचर मार्केट बलटाना में फर्नीचर पर खुले में की जाती स्प्रे पॉलिश से लोग परेशान