Chandigarh News: भीम सैन अग्रवाल को व्यापार मंडल का एडवाइज़र नियुक्त किया

0
150
Chandigarh News

Chandigarh News: चंडीगढ़  व्यापार मंडल द्वारा भीम सैन अग्रवाल को व्यापार मंडल का एडवाइज़र नियुक्त किया गया है ।भीम सैन  अग्रवाल लंबे समय से समाज सेवा से जुड़े हुए हैं ।वहीं  भाजपा के वरिष्ठ नेता भी है । भीम सैन अग्रवाल द्वारा व्यापारियों के कई मामले में न केवल प्रशासन तक बल्कि केंद्र सरकार तक भी उठाए गए हैं ।उन्होंने व्यापारियों के लिए  अपना काफ़ी योगदान दिया है ।इसी को मद्देनज़र रखते हुए व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव चड्ढा ने उन्हें एडवाइज़र नियुक्त किया है ।इस पर भी भीम सैन अग्रवाल ने व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव चड्ढा सहित सभी सदस्यों का धन्यवाद किया है ।भीम सैन ने कहा व्यापार मंडल के सभी साथियों को मेरी नमस्ते कल व्यापार मंडल के प्रधान संजीव चड्ढा  ने उन्हें चंडीगढ़ व्यापार मंडल के एडवाइजर के रूप में नियुक्ति दी है ।जिसका पत्र आज  उन्हें प्राप्त हुआ है। वह  प्रधान  और सभी व्यापार मंडल के साथियों का तहे दिल से धन्यवाद करता हूँ । व्यापारियों की समस्याओं को उजागर करने के अलावा उनका समाधान करवाने में हमेशा ही अपना योगदान देगें। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की भी जितने भी बेहतर कार्य होंगे ।उसमें वे अपना पूरा योगदान देंगे।