(Chandigarh News) चंडीगढ़
भारत विकास परिषद चंडीगढ़ प्रान्त द्वारा प्रान्तीय परिषद् बैठक का आयोजन सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 38 वेस्ट चंडीगढ़ मे हुआ इस बैठक मे परिषद की सभी शाखाओं के प्रमुखों ,जोन, प्रान्त कार्यकारिणी के सदस्यों ने भाग लिया इस अवसर पर विशेष रूप से अजय दत्ता, निदेशक, चैरिटेबल मेडिकल केन्द्र, भारत विकास परिषद, सेक्टर -24 तथा भूतपूर्व राष्ट्रीय महामन्त्री , पी के शर्मा, प्रान्तीय अध्यक्ष, भुपिन्दर कुमार, प्रांतीय महा सचिव,जसपिन्दर कौर सूरी,प्रांतीय वित्त सचिव, विनोद पंडित,संगठन सचिव, राकेश दत्ता, गीता टंडन, निर्मल अग्रवाल आदि ने इस बैठक मे सभी सदस्यों का मार्गदर्शन किया।

बैठक मे भुपिन्दर कुमार, प्रांतीय महासचिव ने मंच संचालन के साथ 2024-25 की प्रान्तीय रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा 2025-26 के शाखाओ के नव निर्वाचित अध्यक्षों , सचिवो,कोषअधक्षों के परिणामों को भी घोषित किया बैठक मे जसपिंदर कौर सूरी प्रांतीय वित्तसचिव ने वित्तीय रिपोर्ट प्रस्तुत की,पी के शर्मा , प्रान्तीय अध्यक्ष ने सभी का स्वागत, मार्गदर्शन ओर समापन पर अपने विचार रखे मीटिंग मे वर्तमान वर्ष की गतिविधियों की समीक्षा की गई तथा अगले वर्ष योजना बनाई गई। इस बैठक में मुकेश कुमार , एम के विरमानी, गिरवर शर्मा, कुलजीत सिंह संधु का उनकी उपलब्धियों पर ओर शाखाओ को जिन्होंने 10 या ज़्यादा कार्यकारिणी बैठके की सभी को इस बैठक में सम्मानित किया बैठक उपरांत उपस्थित सभी क भोजन वितरित किया गया।

Chandigarh News : प्राचीन कला केंद्र के 54 वें अखिल भारतीय भास्कर राव नृत्य एवं संगीत सम्मलेन का शानदार आगाज 26 मार्च से टैगोर मे