Chandigarh News: महाशिवरात्रि के पावन पर्व मौके जीरकपुर के मंदिरों में शिवालियों पर जलाभिषेक करने के लिए सारा दिन भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। जैसे ही सुबह 4:00 बजे मंदिर खुलने शुरू हुए इस समय से ही मंदिरों में भक्तों की लंबी-लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई।
ढकोली, बाल्टन, प्रभात के विभिन्न मंदिरों के साथ-साथ लोहगढ़ क्षेत्र में पार्क के पास स्थित शिव मंदिर तथा एन के शर्मा रोड पर स्थित शिव मंदिर में बाहर सड़क तक भक्तों की लाइन लगी हुई थी और हर-हर महादेव के जयकारे सुनाई दे रहे थे। मंदिर में जलाभिषेक तथा पूजा अर्चना करने के बाद बाहर आ रहे भक्तों के लिए दूध तथा खीर के भंडारे के आयोजन भी किए गए थे।
इसके अलावा एप्पल ऑफिस फर्नीचर द्वारा महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर फर्नीचर मार्केट बाल्टन में स्थित शिव मंदिर में भी भंडारे का आयोजन किया गया इस मौके पुष्पा सिंगल तथा अमित सिंगला का विशेष योगदान रहा इसके अतिरिक्त फर्नीचर मार्केट बाल्टन के गणमान्य व्यक्तियों का भी विशेष सहयोग रहा जिनमें वरुण कंसल योगेश बिजोरिया प्रवीण गर्ग पवन सिंगला मोहित अग्रवाल, जसप्रीत नीरज जिंदल आदि शामिल रहे।
महाशिवरात्रि के पर्व मौके बलटाना मेंन मार्केट में भी एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें वार्ड नंबर 5 की पार्षद नेहा शर्मा के अलावा मणि शर्मा, संजय आदि ने भी भंडारे में सेवा की।