Chandigarh News: अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मूर्ति स्थापना की पहली वर्षगांठ पर शिवशक्ति मंदिर सेक्टर 30 बी में भजन संध्या व भंडारे के आयोजन किया गया जिसमें सभी भक्तों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया इससे पहले 11 जनवरी को भी हिन्दी तिथि पर भी प्रसाद वितरित किया गया था।

पूजा अर्चना के बाद गोपाल संकीर्तन मंडल द्वारा भजन गए गए। सैकड़ों भक्त भजनों पर झूमे नाचे और मंत्रमुग्ध हुए। मंदिर के प्रधान यादविंदर मेहता जी ने बताया कि आज के दिन ही भगवान श्री रामलला कि अयोध्या में मुर्ति स्थापना हुई थी जिसके उपलक्ष्य में भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

पिछले वर्ष मंदिर कमेटी द्वारा तीन दिन के कार्यक्रम जिसमें रामायण का पाठ व सुंदरकांड के पाठ का भी आयोजन किया गया था। मेहता ने कहा कि भगवान श्री राम एक आदर्श पुरषोत्तम भगवान थे हमें उनके बताए मार्ग पर चलने का प्राण करना चाहिए ताकि देश रामराज्य की ओर अग्रसर हो सकें। कमेटी के सदस्यों में धनीराम शर्मा, दीपक शर्मा, राजेश बाली, रविंदर कुमार मल्होत्रा, राकेश मेहता, सुरेश कुमार गांधी, विकास भास्कर, लोकेश पालीवाल, संजीव शारदा आदि मौजूद रहे।