Chandigarh News: प्रभावी संचार और विश्वास निर्माण विषय पर बेनू राव का व्याख्यान

0
73
Chandigarh News

Chandigarh News: भाजपा द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय निर्माण संवाद श्रृंखला की तीसरी कड़ी में पंचकूला जिला मुख्यालय पंचकमल में प्रभावी संचार और विश्वास निर्माण विषय पर श्रीमती राव अकादमी की निदेशक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा बेनू राव ने अपना व्याख्यान दिया। बेनू राव ने कहा संचार क्रांति के युग में संवाद का प्रभावी और उद्देश्यपूर्ण होना अत्यंत आवश्यक है और इसके लिए हमें विषयवस्तु की पर्याप्त जानकारी होनी चाहिए जो हमें विषयानुकूल पुस्तकों के नियमित पाठन से हासिल होता है। बेनू राव ने प्रभावी संवाद के लिए टेक्नोलॉजी की उपयोगिता पर ज़ोर देते हुए कहा कि सूचनाओं के व्यापक एवं त्वरित प्रचार प्रसार के लिए हमें यथासंभव सूचना तकनीकि का सदुपयोग सकारात्मक उद्देश्य की पूर्ति के लिए करना चाहिए। अच्छा वक्ता होने की पहली शर्त है अच्छा श्रोता होना, साथ ही अपनों के बीच निरंतर संवाद, सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास जैसे गुण हमें एक अच्छा वक्ता बनने में सहायक होते है। बेनू राव ने कहा हमारे व्यक्तित्व के निर्माण में हमारे आस पास के माहौल की अहम् भूमिका होती है। कार्यक्रम के समापन पर जिला प्रधान दीपक शर्मा ने बेनू राव को स्मृति चिन्ह देकर संवाद श्रृंखला में बतौर वक्ता भाग लेने के लिए धन्यवाद किया। गौरतलब है, भाजपा जिला संगठन सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को पार्टी जिला मुख्यालय पंचकमल में राष्ट्रीय निर्माण संवाद श्रृंखला के तहत ज़िले के प्रतिष्ठित वक्ताओं को व्याख्यानमाला में आमंत्रित करती है।