Chandigarh News: चंडीगढ़ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल चंडीगढ़ ने सेवा सदन सेक्टर 29 में त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम किया,जिसमें सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लेते हुए क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुकेश खांडेकर,पंजाब प्रांत संरक्षक कर्नल धर्मवीर पंजाब प्रांत बजरंग दल संयोजक मोहित गर्ग,चंडीगढ़ विभाग मंत्री प्रदीप शर्मा,चंडीगढ़ जिला अध्यक्ष अरविंद मोदगिल,बजरंग दल चंडीगढ़ संयोजक राकेश उप्पल की अध्यक्षता में त्रिशूल दीक्षा ग्रहण करवाई गई,और साथ में सभी बजरंगियों को अपने देश और धर्म पर मर मिटने की शपथ दिलाई और इसके साथ ही उनको गुरु गोविंद सिंह जी के इतिहास के वारे में भी जानकारी दी गई,कि देश और धर्म के लिये गुरु गोबिंद सिंह जी ने अपना पूरा वंश ही वार दिया था।
इस मौके पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुकेश खांडेकर एव पंजाब प्रांत बजरंग दल संयोजक मोहित गर्ग ने संयुक्त रूप से  त्रिशूल दीक्षा के बारे में संपूर्ण जानकारी दी,उन्होंने बताया कि सनातन धर्म के जितने भी देवी देवता हैं,वे सभी कुछ ना कुछ शस्त्र धारण किए हुए हैं। शस्त्र सनातन धर्म से जुड़े हर व्यक्ति का अंग है ।
सभी सनातनियों को सस्त्र धारण करना चाहिये इस मौके पर प्रणामी आश्रम प्रमुख स्वामी श्यामानंद जी ने सभी कार्यकर्ताओं को त्रिशूल दीक्षा करवाई और साथ में यह शपथ दिलाई कि हिंदू धर्म की रक्षा हेतु अगर यह त्रिशूल उठना भी पड़े तो उसमें हमें कोई संकोच नहीं करना है।  इस मौके पर बजरंग दल चंडीगढ संयोजक राकेश उप्पल ने बताया त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम चंडीगढ़ महानगर में तकरीबन 4 साल बाद हुआ है,जिस वजह से कार्यकर्ताओं में इस कार्यक्रम के प्रति बहुत हर्षोल्लास रहा और तकरीबन 150 से ऊपर की संख्या में कार्यकर्ताओं ने इस दीक्षांत समारोह में भाग लिया।
इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के सभी आयामों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिसमें विशेष रूप से पंजाब प्रांत से सुरेश राणा, गिरीश सचदेवा,अनुज सहगल,सुशील पांडेय,चंडीगढ़ महानगर से अंकुश गुप्ता,पंकज शर्मा,दविंदर सिद्धू राकेश चौधरी,संयम शर्मा, जितेंद्र रावत,अंकुश,मनी,जितेंद्र कालरा,महंत मनोज शर्मा,दीपक शर्मा,वरिंदर,सुरेश गुप्ता,भारत भूषण गुप्ता,अशोक जोशी, चंचल,शिवानंद मिश्रा,मातृशक्ति से अविनाश मंडला,अनीता असवाल आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।