Chandigarh News: मनीमाजरा में केक काटकर मनाया बाबा सैन भगत जी जन्मोत्सव

0
240
Chandigarh Local News
Chandigarh News | मनीमाजरा : मनीमाजरा में बाबा सैन भगत जी का जन्मोत्सव केक काटकर मनाया गया ।यहाँ फ़न रिपब्लिक के पीछे बने बाबा सैन भगत जी के मंदिर में काफ़ी अधिक संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे और उन्होंने इस अवसर पर पहले हवन का आयोजन किया । इसमें मंदिर कमेटी के अध्यक्ष तेजिंदर कंकरवाल के अलावा डी पी सिंह सहित काफ़ी अधिक संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। बाद में श्रद्धालुओं ने केक काट कर ही है उत्सव मनाया।