Chandigarh News : बाबा साहब ने कहा था कि उन्हें पूजने की नहीं, बल्कि पढ़े जाने की जरूरत : नरेंद्र भाटिया

0
158
Baba Saheb had said that he does not need to be worshipped but rather read Narendra Bhatia

(Chandigarh News)आज समाज चंडीगढ़। बाबा साहिब की जयंती पर आप पार्टी के संयुक्त सचिव नरेंदर भाटिया ने मौलीजागरां विकास नगर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें डेराबस्सी के विधायक कुलजीत रंधावा मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर नरेंदर भाटिया ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि उन्हें पूजने की नहीं, बल्कि पढ़े जाने की जरूरत है

। तभी दलित समाज आगे बढ़ सकेगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहिब ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा था कि शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पिएगा वो दहाड़ेगा तथा शिक्षा वो शस्त्र है जिससे समाज को बदला जा सकता है। इसलिए समाज के लोगों को बाबा साहिब के साहित्य का खूब अध्ययन करने व अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य ग्रहण करानी चाहिए।

Chandigarh News : मनीमजरा में डा. भीमराव अम्बेडकर जयंती बडी़ धुमधाम से मनाई