Chandigarh News : अटल पेंशन योजना आउटरीच राज्यस्तरीय प्रोग्राम का बैंकर्स समिति व पंजाब नेशनल बैंक के संयोजन से हुआ सम्पन्न

0
560
Chandigarh News

Chandigarh News|पंचकूला – अटल पेंशन योजना आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन आज होटल रेड बिशप, सैक्टर 1 पंचकूला में राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति व पंजाब नेशनल बैंक के संयोजन से सम्पन्न हुआ।
अटल पेंशन योजना कार्यक्रम की अध्यक्षता सीजीएम पीएफआरडीए श्री प्रवेश कुमार ने की व सह-अध्यक्षता श्री जोगिंदर सिंह, उप महाप्रबंधक एस.एल.बी.सी हरियाणा द्वारा की गई।
कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक नाबार्ड श्री रविदास, एच.एस.आर.एल.एम की सीईओ डॉ अमरिंदर कौर, मंडल प्रमुख, मंडल कार्यालय चंडीगढ़, श्री संजीव सिंह एवं एल.डी.एम पंचकूला श्रीमती गजल शर्मा भी मौजुद थे ।
अटल पेंशन योजना आउटरीच कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरागत दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

श्री जोगिंदर सिंह ने मंचासिन सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिवादन किया। इसके पश्चात श्री प्रवेश कुमार ने सीजीएम पीएफआरडीए ने विभिन्न बैंकों से आए अधिकारियों को अधिक से अधिक इस योजना के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए आग्रह किया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना के तहत लाभान्वित हो सकें । इसके साथ ही जिन बैंकों का एपीवाई योजना में वर्ष 23-24 के दौरान अच्छा प्रदर्शन रहा, उन्हें सम्मानित किया गया एवं जो बैंक निर्धारित लक्ष्य से पीछे हैं उन्हें शीघ्र ही लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए गए ।

अटल पेंशन योजना आउटरीच कार्यक्रम में बैंकर्स व अन्य संस्थाओं से आए हुए विभिन्न प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार सांझा किए। पीएसआरडीए के सहायक मैनेजर अक्षय कुमार ने अटल पेंशन योजना की क्या आवश्यकता है और क्यों ये सेवानिवृति के बाद व पहले लाभदायक है, इसके बारे में सभी को बहुत ही सरल ढंग से इसके लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
अटल पेंशन योजना कार्यक्रम में पीएफआरडीए के सीजीएम प्रवेश कुमार ने अटल पेंशन योजना के टारगेट को पूरा करने के लिए एसबीआई, आईडीवीआई, बैंक आॅफ इंडिया, तमिलनाडु बैंक, हरियाणा ग्रामीण बैंक, सर्व ग्रामीण बैंक सहित अन्य बैंको को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने लोगों को अटल पेंशन योजना से जुडकर ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की अपील की।

श्री संजीव सिंह मंडल कार्यालय चंडीगढ़ मंडल प्रमुख ने कार्यक्रम में आए सभी प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया।