(Chandigarh News) डेराबस्सी । आज गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल, डेराबस्सी में नए सत्र के आरंभ में श्री जपजी साहब का पाठ करवाया गया और गुरुबाणी कीर्तन करवाए गए। इस कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक समिति के प्रधान इंजीनियर सरदार सुरेंद्र सिंह विरदी, उप-प्रधान सरदार अमृत पाल सिंह, मैनेजर सरदार गुरजीत सिंह, स्कूल प्रबंधक समिति के सदस्य कपूर सिंह, बलजीत सिंह वालिया, अमृत पाल सिंह मोदी , गुरचरण सिंह छाबडा, केहर सिंह , श्री राजेन्द्र पाल शरना, मास्टर जोगिंदर सिंह, श्री रमेश कुमार शलूजा, चरणजीत सिंह मोदी , श्री मोहिंदर पाल सरना, नरिंद्र कौर वालिया, हरकीरत कौर और स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती कविता अत्री स्टाफ सहित छात्र गण एवं उनके अभिभावक सम्मिलित हुए।

छात्रों द्वारा गाई गई कविता, कविसरी वाचन व शब्द गायन ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया

कार्यक्रम की शुरुआत में वाहे गुरु, वाहे गुरु की धुन से स्कूल का प्रांगण गुंजायमान हो उठा। छात्रों द्वारा गाई गई कविता, कविसरी वाचन व शब्द गायन ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।सरदार गुरजीत सिंह ने भी शब्द गायन के प्रतिभागी के रूप में अहम भूमिका निभाई। बच्चों द्वारा अरदास की गई और हुक्मनामा लिया गया।

इंजीनियर सरदार सुरेंद्र सिंह विरदी ने कहा कि स्कूल के संस्थापक सरदार अकाली सिंह का सपना था कि कोई भी विद्यार्थी शिक्षा प्राप्ति से वंचित न रहे इसीलिए स्कूल में जरूरतमंद विद्यार्थियों की फीस माफ़ की जाती है। कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी की पूरी फीस माफ़ की जाती है, उसे पुस्तकें और स्कूल की यूनिफॉर्म भी दी जाती है। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी की आधी फीस माफ़ की जाती है और स्कूल की यूनिफॉर्म दी जाती है।

तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी की आधी फीस माफ की जाती है। सरदार कपूर सिंह जी ने गुरबाणी से संबंधित बच्चों को शिक्षा प्रदान की। सरदार अमृतपाल सिंह जी ने बच्चों को अच्छे अंक प्राप्त करने की प्रेरणा दी। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती कविता अत्री जी ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए स्कूल प्रबंधक समिति के सदस्य एवं अभिभावकों का अभिनंदन करते हुए सहृदय से आभार व्यक्त किया। मिशल शहीद सहायता बाबा दीप सिंह जी गतका अकैडमी द्वारा हरप्रीत सिंह की देख-रेख में विद्यार्थियों ने गतके के भिन्न-भिन्न करतब दिखाए ।

Chandigarh News : डेराबस्सी फ्लाईओवर के पास कैंटर और ऑल्टो कार के बीच हुई टक्कर,कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त