Chandigarh News: चंडीगढ़ संजय अरोड़ा चंडीगढ़ मनीमाजरा ऑल वेलफेयर एसोसिएशन ने मेन बाजार के दुकानदारों के साथ मिलकर एक दिव्यांग व्यक्ति को तीन पहिया हैंडल बार ट्राइक साइकिल भेंट में दी। ऑल मनीमाजरा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान एसएस परवाना महासचिव अंकित अरोड़ा, एडवाइजर रविकांत व्यास ने बताया कि उन्होंने बाजरा के दुकानदार राजीव कुमार, पवन पुरी, अंकुर अग्रवाल, हिमांशु, सकील मोहम्मद, पंडित मुकेश आदि के सहयोग से एक जरूरतमंद दिव्यांग को एक तीन पहियों वाली साइकिल दी है।
ऑल मनीमाजरा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान एसएस परवाना का कहना कि उनकी एसोसिएशन के साथ जुडे़ हुए लोग हमेशा ऐसे कार्य और समाजसेवा करके लोगों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं।