Chandigarh News: कोठी के प्लाट में फ्लैटों का निर्माण शुरू होते ही स्थानीय निवासीयों ने किया विरोध

0
98
Chandigarh News
Chandigarh News: बलटाना क्षेत्र में स्थित मॉडर्न एंक्लेव सोसाइटी के प्लॉट नंबर 68 पर पिछले कुछ दिन से निर्माण कार्य शुरू किया गया है। कॉलोनी निवासियों के अनुसार यह प्लाट कोठी का है जब के इस पर 6 फ्लैट बनाए जा रहे हैं जो के नियमों के विपरीत हैं। जिसे लेकर आज कॉलोनी निवासियों ने इकट्ठा होकर इस निर्माण का विरोध करते हुए नगर कौंसिल के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इस मौके मौजूद कॉलोनी निवासी रामकृष्ण, वेद भूषण, श्रीधर आहूजा, गुरमीत कौर, रीना शर्मा, सुमित, राहुल, उदय राज, सीताराम, संतोष मिश्रा, राजेश कुमार, सर्वेश राजपाल, प्रवीण सैनी आदि ने कहा की इस कोठी के प्लाट में फ्लैटों का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा, यह निर्माण सरासर गलत है।
जिस संबंधी उन्होंने दो दिन पहले नगर कौंसिल जीरकपुर में शिकायत भी दर्ज करवाई है। कॉलोनी निवासी सुभाष चंद्र, रामकिशन तथा अन्य का कहना है कि यह कोठियों वाला रिहायशी क्षेत्र है यहां पर फ्लैट नहीं बनाए जा सकते। अगर एक ही प्लॉट में 6 फ्लैट बनाए जा रहे हैं तो इससे बिजली, पानी, सीवरेज तथा पार्किंग की समस्या बढ़ जाएगी क्योंकि यह घनी आबादी वाला क्षेत्र है। बिजली, पानी, सीवरेज तथा पार्किंग की समस्या से लोग पहले ही जूझ रहे हैं और अगर एक परिवार के रहने वाली जगह पर छह परिवार रहने लग जाएंगे तो यह समस्या और भी गंभीर हो जाएगी।
लोगों का कहना है कि निर्माण कर्ता द्वारा अवैध रूप से पानी का कनेक्शन भी जोड़ा गया है और इस पानी को निर्माण कार्य के लिए प्रयोग किया जा रहा है जो के सरासर नियमों का उल्लंघन है नगर कौंसिल अधिकारियों द्वारा इस कनेक्शन को बंद करके अवैध रूप से कनेक्शन जोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ बनती कार्रवाई की जानी चाहिए।
नगर कौंसिल जीरकपुर में दर्ज करवाई गई शिकायत जिसका डायरी नंबर 3860 दिनांक 19/12/2024 है मैं स्थानीय निवासियों द्वारा लिखा गया है कि प्लॉट नंबर 68 जिसका साइज 30*80 फुट है जो के एक कोठी का प्लॉट है और यह मॉडर्न एनक्लेव, डाकघर वाली गली, बलटाना में स्थित है पर किसी व्यक्ति द्वारा 6 फ्लैट बनाए जा रहे हैं अगर यहां पर फ्लैट बन गए तो आसपास के लोगों को बिजली पानी सीवरेज तथा पार्किंग की गंभीर समस्या से जूझना पड़ सकता है इसलिए इस निर्माण को तुरंत प्रभाव से रोका जाए।