Chandigarh news: ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के लिए 5 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित

0
62
Chandigarh News
Chandigarh News
Chandigarh News: उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा, पंचकूला द्वारा विभाग के पोर्टल www.agriharyana.gov.in  पर किसानों/बेरोजगार युवाओं को ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के लिए 5 फरवरी 2025 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदकों को आवेदन के लिए किसी कस्टम हायरिंग सेंटर या किसान उत्पादक समूह का सदस्य होना अनिवार्य है तथा उनकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चहिए तथा मैट्रिक पास होना चाहिए। निर्धारित मापदंडों के आधार पर प्रशिक्षण के लिए चयन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार पूरे राज्य में 500 किसानों को ड्रोन पयलट बनने का लक्ष्य थे, जिसमें प्रथम एवं द्तिया चरण के कुल 267 का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। किसान अधिक जानकारी के लिए सहायक कृषि अभियन्ता पंचकूला के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।