आज समाज डिजिटल, Chandigarh News:
इकलौते बेटे की बेरुखी से परेशान बुजुर्ग दंपति ने हाईकोर्ट में गुहार लगाई है। उनका कहना है कि उन्हें बेटे से रुपये नहीं केवल प्यार चाहिए। इसी से उनका जीवन यापन हो जाएगा। हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए बुजुर्ग दंपति ने कहा कि उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं।

6 महीने से नहीं आया जिगर का टुकड़ा

याचिका में कहा कि पिछले 6 महीने से उनका बेटा मिलने नहीं आया। जिस बैंक में बेटा नौकरी करता था, वहां से भी निकाल दिया। 2018 में शादी के बाद गुरुग्राम में शिफ्ट हो गया था। बुजुर्ग दंपति ने हाईकोर्ट से कहा कि उन्हें बेटे से पैसा नहीं प्यार चाहिए। कोर्ट से अपील करते हुए बुजुर्ग दंपति ने कहा कि उनका बेटा महीने में एक बार तो उनसे मिलने आए। बुजुर्ग दंपति की इस याचिका पर हाईकोर्ट ने बेटे के अलावा हरियाणा सरकार, डीजीपी और पंचकूला के एसपी को नोटिस जारी किया है।

बीमार हों तो कौन ले जाए अस्पताल

याचिका में कहा कि उन्हें अस्पताल तक ले जाने वाला कोई नहीं। उन्होंने बेटे के बैंक में पता किया तो पता लगा कि नौकरी पर न आने के चलते सेवाएं समाप्त कर दी हैं। उन्होंने हरियाणा के सीएम को भी पत्र लिखा, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। हाईकोर्ट ने इस मामले में हरियाणा सरकार के गृह विभाग, हरियाणा के डीजीपी, पंचकूला के एसपी और चंडीगढ़ के एसएसपी को नोटिस जारी कर उनसे पूछा कि इस समस्या का समाधान कैसे किया जाए। याचिका में कहा गया कि उनका बेटा एक बड़े बैंक में मैनेजर के पद पर है। 2018 में उसकी शादी हुई। शादी के चंद दिनों बाद बेटा और बहू दोनों गुरुग्राम चले गए।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल