Chandigarh News: सब तहसील जीरकपुर में रोजाना 100 से ज्यादा रजिस्ट्रीयां होती है। जिसके लोगों को शाम तक लंबा इंतजार करना पड़ता था। लेकिन अब लोगों की परेशानी को दोखते हुए सब तहसील के नायब तहसीलदार रमनदीप सिंह द्वारा एक टोकन सिस्टम शुरू किया गया है।
जिससे लोगों को काफी फायदा हो रहा है और लोग राहत की सांस भी ले रहे हैं। बता दें के शहर में प्रॉपर्टी का कारोबार ज्यादा होने के कारण रजिस्ट्रीयों की गिनती भी काफी होती है और लोग रजिस्ट्रीयां करवाने के लिए सात आठ बजे तक भी इंतजार करते थे। उसमें एक समस्या यह भी थी कुछेक शिफ़ारसी लोग बाद में आते थे और पहले रजिस्ट्री करवा कर चले जाते थे। वहीं बच्चों के साथ परिवारों व बजुर्गों को काफी परेशानी होती थी।
जिसे दूर करने के लिए एक नई पहल करते हुए टोकन सिस्टम चालू किया गया है। जो लोग रजिस्ट्री करवाने के लिए जैसे जैसे आते हैं उनको उसी हिसाब से टोकन दे दिया जाता है तो लोग टोकन लेकर आराम से पार्क में बैठ जाते हैं और अपना नंबर आने पर अपना काम करवाकर चले जाते है। इस प्रकिर्या सब तहसील जीरकपुर में पिछले एक सप्ताह से चल रही है।
जिसके चलते लोगों को काफी फायदा हुआ है। पहले तो कई बार लोग रजिस्ट्री पहले करवाने के चक्कर में झगड़ा भी कर लेते थे। लेकिन पिछले एक सप्ताह से लोगों टोकन सिस्टम से बेहद खुश हैं और सब तहसील जीरकपुर के स्टॉफ का धन्यवाद भी कर रहे है।
वहीं इस काम की चर्चा सुनने के बाद एसडीएम डेरा अमित गुप्ता भी सब तहसील का दौरा करने के लिए सोमवार को तहसील में पहुंचे और करीब डेढ़ घंटा सब तहसील में चल रहे काम का परीक्षण किया और लोगों से इस सबंधी बातचीत की और इसको ओर बेहतर बनाने के लिए लोगों के सुझाव भी लिए।
इस दौरान एसडीएम डेरा बस्सी द्वारा भी सब तहसील में चल रहे टोकन सिस्टम की सराहना की और अन्य तहसीलों को भी सेध लेने की अपील की। वहीं उन्होंने कहा की हम जनता की सेवा के लिए है और यह हमारा फर्ज के लोगों की समस्याओं को दूर कर उन्हें सुविधाएं दी जाएं।