(Chandigarh News) चंडीगढ़ आज समाज। चण्डीगढ़ स्वतंत्रता सेनानी के पौत्र व सरदार गुरदयाल सिंह के पुत्र सरदार अंतर्जोत सिंह का चयन मनीमाजरा से नंबरदार के लिए हुआ। बीते काफी समय से खाली पड़ी मनीमाजरा की नंबरदार की पोस्ट पर आखिर चंडीगढ़ के उपायुक्त निशांत कुमार यादव के द्वारा चयन प्रक्रिया के माध्यम से किया गया। जिसमें मूल रूप से मनीमाजरा के रहने वाले और स्वतंत्रता सेनानी के पौत्र सरदार अंतर्जोत सिंह मनीमाजरा ग्रामीण के नंबरदार पद पर चयनित हुए मूल रूप से समाज सेवा के माध्यम से लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याओं को उठाने और शहर की मूलभूत सुविधाओं को प्रत्येक नागरिक तक पहचाने की लड़ाई लड़ने के साथ-साथ बहुत से सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों में शिरकत करते रहे हैं। उन्होंने शहर के युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक समाज सेवा के माध्यम से बहुत से जीवन के प्रभावशाली कार्य किए हैं।

Chandigarh News : 1.11 करोड़ रुपये से शहर में लगेंगे वाटर कूलर और प्यूरीफायर- कुलभूषण गोयल