Chandigarh News: साधना से सिद्धि की और विशाल कार्यक्रम आज अणुव्रत के प्रांगण मे

0
113
Chandigarh News

Chandigarh News: आचार्यश्रीमहाश्रमणजी की आज्ञानुवर्ती मनीषीसंतमुनिश्रीविनयकुमारजीआलोक के सानिध्य मेे
मनीषीसंतमुनिश्रीविनयकुमारजीआलोक साधना से सिद्धि की और विशाल कार्यक्रम सैक्टर-24 सी अणुव्रत भवन तुलसीसभागार के विशाल ग्राउंड मे 30 जनवरी,वीरवार प्रात: 10.51 बजे  आयोजित किया जायेगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक श्री गुलाब चंद कटारिया शिकरत करेगें। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि जनमे श्री एस.के.अग्रवाल,पूर्व न्यायधीश,श्री पवन बंसल, पूर्व रेलमंत्री,श्री संजय टंडन, सह प्रभारी,भाजपा,हिमाचल प्रदेश होगें।