Chandigarh News: पशु जागरूकता कैंप का आयोजन

0
185
Chandigarh News
Chandigarh News: मोहाली  पशुपालन विभाग पंजाब के डायरेक्टर डॉक्टर जीएस बेदी जी के निर्देशों पर डॉक्टर शिवाकांत गुप्ता डिप्टी डायरेक्टर पशुपालन एस ए एस नगर मोहाली के निर्देश पर गांव भागो माजरा मोहाली में ब्लॉक स्तर स्कीम के अंतर्गत पशु जागरूकता कैंप लगाया गया। जिसका उद्घाटन डॉक्टर लोकेश काजल सहायक डायरेक्टर पशुपालन मोहाली द्वारा किया गया। कैंप दौरान डॉक्टर राजेश नारंग सीनियर वेटरनरी ऑफिसर मोहाली ने विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में उपस्थित पशुपालकों को जानकारी दी। इस मौके डॉ मनदीप कौर डॉक्टर लखन सचदेवा डॉक्टर गौरव शर्मा डॉक्टर प्रभाकर और डॉक्टर अब्दुल माजिद द्वारा, पशुपालकों को पशुओं की बीमारियों एवं उनके लक्षणों और उनके बचाव के लिए महत्तम पूर्ण जानकारी दी गई। इस मौके वेटरनरी इंस्पेक्टर जगदीप सिंह,हरविंदर सिंह एवं जगजीवन पाल सिंह के साथ बड़ी गिनती में पशुपालक उपस्थित थे।