Chandigarh News: आउट सोर्स 327 वर्करों की अप्रूवल दो महीने की सैलरी से नाराज बिजली कर्मियों द्वारा अधिकारियों का 24 को पुतला फूंक प्रदर्शन

0
601
Chandigarh News
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ इलेक्ट्रिकलवर्कमैन  यूनियन के  आवाहन पर बिजली वर्करों की मीटिंग हाइकोर्ट, सैक्टर 9 तथा सैक्टर 38में हुई  वर्करों को संबोधन करते हुए कोऑर्डिनेशन कमेटी के  महासचिव राकेश कुमार,यूनियन के  प्रधान किशोरी लाल , चेयरमैन वरिंदर बिष्ट, वाइस प्रेसिडेंट सुखविंदर सिंह, बलविंदर सिंह,अवतार सिंह ने कहा  कि बहुत से वर्करों की सैलरी अभी तक भी नहीं आई। 327 तथा 103 पोस्ट की अप्रूवल अभी तक नहीं आई, इसी लिए टैंडर नहीं लगा अगर हम चुप रहे तो अगले कम से कम 2 महीने के लिए सैलरी का इंतजार करना पड़ेगा। रिवाइज्ड डीसी रेट्स का एरियर भी नहीं दिया गया।तेल साबुन नहीं मिल रहा,खाली पोस्ट नहीं भरी जा रही, वर्दी के पैसे नहीं दिए जा रहे। उन्होंने बिजली कर्मियों  पर एस्मा  लगाने की भी सख्त  निंदा की तथा बिजली विभाग के निजीकरण करने का विरोध  किया।उन्होंने कहा के इस धक्के शाही को कब तक बर्दाश्त किया जा सकता।  इस लिए आप से अपील हैं कि सभी साथी  24 जनवरी के पुतला फूंक प्रदर्शन को सफल करे।