Chandigarh News | लालड़ू : अम्बाला-कालका रेलवे लाइन पर दप्पर रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर ट्रेन की चपेट में आने से लगभग 65 वर्षीय एक अज्ञात वृद्ध महिला की मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने शव को पहचान के लिए 72 घंटे के लिए सरकारी अस्पताल डेराबस्सी के शवगृह में रखवा दिया है। जानकारी देते हुए रेलवे स्टेशन प्रभारी मनोहर लाल ने बताया कि सुबह 8 बजे उन्हें स्टेशन मास्टर से सूचना मिली कि गांव घोलू माजरा के पास रेलवे लाइन पर एक वृद्ध महिला का शव पड़ा है। पुलिस के मुताबिक सुबह करीब साढ़े चार बजे अंबाला से चंडीगढ़ जा रही ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक का रंग साफ और लंबाई पांच फुट छह इंच थी। उसने फूलदार सलवार कमीज, धारीदार स्वेटर और गर्म शॉल पहन रखा था। पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए आसपास के गांवों को सूचित कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है