चंडीगढ़ (आज समाज): चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल और पंजाब यूनिवर्सिटी के बीच में अब जल्द हीअंडरपास बनाने का काम शुरू हो जाएगा। प्रशासन ने इसके लिए एक कंसल्टेंटहायर करने के लिए ऑनलाइन बिड लगाई है। यह कंसल्टेंट इस अंडरपास की नईड्राइंग, एस्टीमेट खर्चा और दूसरे अन्य मुद्दों पर रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को देगा।करीब 5 महीने पहले इस अंडरपास की फिजिबिलिटी रिपोर्ट को पास किया गयाथा। इसमें 2019 में जो अंडरपास की ड्राइंग तैयार की गई थी, उसमें कुछ बदलावकिए गए थे, क्योंकि 2019 से इस प्रोजेक्ट को हेरिटेज कमेटी ने लटका दियाथा।
4 नवंबर 2019 को मिली थी मंजूरी
चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा इस अंडरपास का प्रस्ताव बनाकर चंडीगढ़ के तत्कालीनप्रशासक वीपी सिंह बदनोर को भेज दिया था। उन्होंने इस प्रस्ताव को 4 नवंबर2019 को मंजूरी दी थी। इसके बाद काफी समय जगह तय करने और फिरकरीब एक साल डिजाइन तय करने के निकल गया। इसके बाद यह अंडरपासहेरिटेज कमेटी में फंस गया। हेरिटेज कमेटी ने इसे मंजूरी नहीं दी थी। हेरिटेजकमेटी की मंजूरी मिलने के बाद उसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कराई गई थी।
अंडरपास से मरीजों को मिलेगी राहत
यह अंडरपास पंजाब यूनिवर्सिटी के पास मौजूद बस स्टॉप और पीयू गेट के बीचमें बनेगा जो पीजीआई से जुड़ेगा। वर्तमान में पीजीआई और पीयू आने जाने वालेहजारों मरीजों को गाड़ियों की आवाजाही के बीच रोजाना सड़क पार करना पड़ताहै। इस दौरान उन्हें काफी मुसीबत झेलनी पड़ती है। कई लोग तो हादसों काशिकार भी हो चुके हैं। इसी के चलते ही यहां अंडरपास बनाने की जरूरत पड़ी है।
Ration card e-KYC : सरकार देश में वंचित और जरूरतमंद व्यक्तियों को किफायती दामों पर…
मां की रस्म पगड़ी पर श्री श्याम गौ सेवा धाम में भेंट की ई रिक्शा…
मार्च माह में परीक्षाओं के दौरान चुनाव करवाना प्रशासन व सरकार के लिए बन सकता…
भ्रष्ट पटवारियों की सूची रद्द किए जाने की मांग को लेकर, डीसी को सौंपा ज्ञापन…
हटाए गए कर्मियों को वापस काम पर लेने की मांग (Jind News) जींद। सोमवार को…
निरंकारी सत्संग भवन में पहुंच श्रद्धालुओं को दिया आर्शीवाद (Jind News) जींद। सतगुरु माता सुदीक्षा…