Chandigarh News: डेराबस्सी रामगढ़ रोड पर ककराली की गोगा माड़ी के समीप मंगलवार रात एक व्यक्ति का लावारिस शव मिला है। मृतक की आयु करीब 45 वर्ष जान पड़ती है जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। जानकारी देते हुए मुबारिकपुर पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गोगा माड़ी के पास नजदीक ग्रांड ओरिएंट मैरीज पैलेस के पास कोई व्यक्ति मृत पड़ा है।
वहां के लोगों का कहना था कि नए साल की रात उसे शराब में धुत होकर घूमता देखा गया और जमीन पर गिरने से उसके सिर में चोट लगी जिसके बाद वह उठ नहीं सका। मृतक भूरे काले रंग की शर्ट, लाल रंग की जैकट और भूरे रंग की पैंट पहने हुए था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम से पहले शिनाख्त के लिए 72 घंटे तक डेराबस्सी के सिविल अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है।