Chandigarh News: सिंहपुरा चौक के नजदीक एक ऑयल से भरे ट्रक को लग गई आग

0
46
Chandigarh News
Chandigarh News: वीरवार सुबह करीब 11 बजे सिंहपुरा चौक के नजदीक एक ऑयल से भरे ट्रक को आग लग गई। गनीमत रही के आग को शुरआती दौर में रोक लिया गया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि ट्रक में ट्रांसफार्मर में इस्तेमाल किया जाने वाला ब्रेक भरा हुआ था। यदि आग ट्रक में भरे ऑयल तक पहुंच जाती तो शायद बड़ा ब्लास्ट हो सकता था। लेकिन जैसे ही आग लगी तो आसपास के दुकानदारों ने शोरूम व होटल में रखे आग बुझाने वाले सिलेंडरों से आग पर काबू पा लिया था।
जिसके बाद बाकी की आग मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम द्वारा बुझाई गई। मामले के सबंध मे जानकारी देते हुए ट्रक चालक अवतार सिंह और क्लींडर (हैलपर ) सूखा ने बताया की वह बंबे (मुंबई) के सलवासा शहर से ट्रक में तेल भरकर पंचकुला जिले के रायपुर रानी एरिया में जा रहा था। उन्होंने बताया की वह छह दिन से ट्रेवल कर रहे हैं सिंहपुरा चौक से यु टर्न लेकर बरवाला से रायपुर रानी जाना था। लेकिन जैसे ही हमने सिंहपुरा चौक से गाड़ी घुमाने के लिए ब्रेक मारी तो ब्रेक नही लगी, जिसके बाद गाड़ी के इंजन में से धुंआ निकलना शुरू हो गया।
जैसे तैसे उन्होंने ट्रक रोका और नीचे उतर गए। इतने में आसपास के शोरूमों व होटल के लोग अपने आग बुझाने वाले सिलेंडर लेकर पहुंच गए और आग को बढ़ने से रोक लिया। जिसके कुछेक मिनट बाद दमकल विभाग की गाड़ी भी पहुंच गई और उन्होंने आग को पूरी तरह शांत किया। ट्रक चालक अवतार सिंह ने बताया की ट्रक काफी पुराना था तो शायद शार्ट सर्किट हो गया। उन्होंने बताया की ट्रक के इंजन में नुकसान हुआ है, गनीमत रही के आग पीछे तक नहीं पहुंची क्योंकि ट्रक में ऑयल लोड था तो नुकसान ज्यादा हो सकता था। आग बुझने के बाद ट्रक चालक ने कंपनी को घटना की जानकारी दे दी थी।