Chandigarh News: छात्रों को पढाई- लिखाई के साथ- साथ अपनी सभ्यता व संस्कृति से अवगत करवाकर उनमें अपनी संस्कृति और देशप्रेम की भावना के बीजों को अंकुरित करने का नैतिक दायित्व भी एक शैक्षणिक संस्था का होता है | अमरावती विद्यालय इस कार्य में सदैव ही अग्रणी रहा है | इसी बात को ध्यान में रखते हुए गत 23 नवम्बर को विद्यालय में वार्षिकोत्सव ‘वाईब्रैंस’ बड़े उल्लास के साथ मनाया गया |जो परम श्रद्धेया स्वर्गीया श्रीमती देवीवती जी को समर्पित था | जिसमें हरियाणा विधानसभा की सदस्या श्रीमती शक्तिरानी शर्मा और जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक जी मुख्यातिथि थे | इस कार्यक्रम में कालका के चेयरमैन श्री कृष्णलाल लांबा जी भी और पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल और विद्यालय प्रबंधन समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे |
कार्यक्रम का शुभारंभ विघ्नहर्ता गणेश जी की स्तुति और विद्या व ज्ञान की देवी सरस्वती की वंदना से मुख्यातिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया | छात्रों ने विभिन्न प्रस्तुतियाँ देकर दर्शकों का मनोरंजन कर खूब तालियाँ बटोरीं | नन्हे- मुन्नों द्वारा ‘फन डांस’, पानी के संरक्षण का संदेश, हमारे देश की संस्कृति के परिचायक श्री कृष्णलीला, रानी लक्ष्मीबाई की वीर गाथा, नए भारत की प्रगति को दर्शाती प्रस्तुति ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘महामृत्युंजय मंत्र’ के रचयिता ऋषि मार्कंडेय द्वारा यमराज को हराकर अमरता का वरदान पाने की प्रस्तुति तो रोंगटे खड़े करने वाली थी | अंत में भंगड़े की जोशीली प्रस्तुति ने तो सभी को थिरकने पर मज़बूर कर दिया | शिक्षा व खेलकूद में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ट्राफियाँ और नकद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया | मुख्यातिथि ने भी छात्रों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की प्रशंसा की | प्रधानाचार्या श्रीमती मनीषा डोगरा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट और विद्यालय द्वारा अर्जित की गई उपलब्धियों तथा आने वाले वर्ष में कार्यान्वन की जाने वाली योजनाओं से उपस्थित अभिवावकगण को अवगत करवाया | अपनी व्यस्त दिनचर्या में से समय निकालकर कार्यक्रम में शामिल होने पर उपस्थित दर्शकों व मुख्यातिथियों का धन्यवाद किया | कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ |