Chandigarh News: पिंजौर के बिटना कॉलोनी स्थित श्री गुरु रविदास मंदिर परिसर में संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज का 27वां वार्षिक मूर्ति स्थापना दिवस तथा भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती बड़े श्रद्धा, उत्साह और सामाजिक समरसता के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि और गुरु रविदास जी के चरणों में नमन कर की गई। मुख्य अतिथि रणजीत उप्पल ने क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि और सामाजिक उन्नति की कामना की।
उप्पल ने कहा कि बाबा साहब न केवल संविधान निर्माता थे, बल्कि सामाजिक न्याय और आत्मसम्मान के प्रतीक भी थे। उन्होंने वंचितों को अधिकार दिलाने के लिए अपना जीवन समर्पित किया।
गुरु रविदास जी की वाणी ‘सबका एक गोसाईं’ हमें जात-पात से ऊपर उठकर एकता का संदेश देती है।
कहा कि यह अवसर केवल श्रद्धा का नहीं, बल्कि आत्मचिंतन और सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने का है।
विशेष अतिथि श्री कृष्ण लाल लाम्बा (चेयरमैन, कालका नगर परिषद), श्री सौरभ गुप्ता (पार्षद) एवं श्री ओ.पी. लांगायन (सेवानिवृत्त IAS) ने बाबा साहब के योगदान को स्मरण किया।
संत बाबा जगदीश दास जी महाराज, डेरा बोपुर (पंजाब) से पधारे, जिन्होंने गुरु रविदास जी की वाणी को मधुर संगीत में प्रस्तुत कर संगत को भावविभोर किया।
सभा के चेयरमैन रमेश कुमार खड़खड़ीवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया, जबकि प्रधान हरपाल सिंह ने आभार प्रकट किया। मंच संचालन रामशरण कांटिवाल और आई.आर. खुल्लर ने किया।
जय सिंह (महासचिव), धर्मपाल (कैशियर), देवदत्त मेहरा व महेंद्र सिंघल ने आयोजन को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई।समारोह के अंत में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।