(Chandigarh News) चण्डीगढ़। चण्डीगढ़ के पूर्व सांसद एवं भारत सरकार के अपर महासालिसिटर सत्य पाल जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, चण्डीगढ़ के प्रषासक गुलाब चन्द कटारिया खेलों के प्रोत्साहन के लिये सभी आवष्यक कदम उठा रहें हैं।

जैन शनिवार प्रातः चण्डीगढ़ यूथ क्लब द्वारा आई.टी. पार्क, मनीमाजरा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्धघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के नाते उपस्थित थे।जैन ने इस अवसर पर कहा कि देष के युवाओं में खेलों के प्रति पूरा लगाव एवं दिलचस्पी है तथा उनमें अदभुत योग्यता है। अवसर मिलने पर ये बच्चें खेलों के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का अदभुत प्रदर्षन करने की क्षमता रखते हैं।

जैन ने चण्डीगढ़ यूथ क्लब के पदाधिकारियों की प्रषंसा करते हुये कहा कि वे चण्डीगढ़ के युवाओं को खेलों में लगाने तथा अन्य सेवा के कार्यो में शामिल करने का बहुत ही प्रषंसनीय कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चण्डीगढ़ प्रषासन को ऐसे संस्थानों की पूर्ण सहायता करनी चाहिये ताकि वे अपनी योग्यता के आधार पर खेलों के क्षेत्र में अग्रणीय स्थान प्राप्त कर सके।जैन ने सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया तथा सभी के उज्जवल भविष्य के लिये उन्हें शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर सर्व चौधरी पाली प्रधान, विजय उप्पल, राहुल चौधरी, प्रधान, साहिल चौधरी, मानसी पुंडीर, गीतांष, दामिनी, शोभा, बलराम, चौधरी और लक्की भी उपस्थित थे।

Charkhi Dadri News : दिल्ली की नई सीएम का दादरी जिले से भी कनेक्शन