Chandigarh News: अमरनाथ अग्रवाल मेमोरियल स्कूल

0
213
Chandigarh News
Chandigarh News:  अमरनाथ अग्रवाल मेमोरियल स्कूल अमरावती एक आशा में वार्षिक उत्सव “आग़ाज़ – ऐ – जश्न” बड़े हर्षोल्लास  से मनाया गया। जिसमें स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक सीमित के सभी सदस्य उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि श्रीमान राजेश पुनिया (एच सी एस) एस. डी. एम कालका और श्रीमती रक्षा अग्रवाल जी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना  के साथ दीप प्रज्वलित करके किया गया, जिसके बाद  सरस्वती वंदना ने वातावरण को ओर भी पवित्र बना दिया। छोटे बच्चों ने अपनी मासूम अदाओं से सबका दिल जीत लिया, बच्चों द्वारा कश्मीरी गीत पर शानदार प्रस्तुति दी गई। छात्रों की  भावपूर्ण प्रस्तुति  “वो स्कूल नहीं जाएंगे” ने सबको भावुक कर दिया। कार्यक्रम में डांडिया नृत्य, ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ और हनुमान चालीसा पर मनमोहक  प्रस्तुति भी शामिल  थी।
भारतीय सैनिकों को समर्पित  “ट्रिब्यूट टू सोल्जर्स”, ने देश भक्ति का माहौल बना दिया। योग प्रदर्शन और गिद्दा – भांगड़ा ने ऊर्जा और  उमंग का संचार किया।  शैक्षिक और खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती जसवंत कौर जी ने रिपोर्ट पढ़कर स्कूल की उपलब्धियो  की जानकारी दी। प्रबंधन समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए विद्यालय को शुभकामनाएं और बधाई दी साथ ही छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से किया गया।