Chandigarh News: चंडीगढ़ के पूर्व सांसद एवं भारत सरकार के अतिरिक्त सॉलिसिटर जरनल
सत्य पाल जैन ने युवाओं से अपील की है कि वे अपनी सांस्कृतिक विरासत पर सदैव गर्व करें तथा उसे कभी न भुलायें क्योंकि हमारी विरासत जैसी विरासत दुनिया में किसी भी देश या सभ्यता के पास नहीं है।
जैन कल चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ़ कॉलेजस लांडरा में दो दिवसीय ‘पाथ फाइंडर -2’ प्रतियोगीता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के नाते उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे, जिसमे विभिन संस्थाओं के सैंकड़ो छात्रों ने भाग लिया।
कॉलेज परिसर में पहुचने पर इस कार्यक्रम के आयोजक श्री दीपक गुप्ता, संस्थान के डायरेक्टर प्रो. हृषीकेशा सहित स्टाफ एवं संस्था के प्रमुख लोगों ने उनका स्वागत कि दीपक गुप्ता एवं उनकी टीम को ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजन करने के लिये प्रशंसा करते हुए श्री जैन ने कहा कि गांवों एवं कस्बों में बसने वाले तथा आर्थिक रूप से अधिक सम्पन्न न होने वाले छात्र भी अत्यंत प्रतिभाशाली होते हैं तथा ऐसी प्रतियोगिताओं से ऐसे बच्चों को अपनी प्रतिभा को और अधिक निखारने का स्वर्णिम अवसर प्रदान करता है। श्री जैन ने चंडीगढ़ कॉलेज के अध्यक्ष श्री सतनाम सिंह संधू की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का विश्वास प्राप्त करके हम सब का माथा गर्व से ऊँचा किया है।
जैन ने कहा कि भारत की संस्कृति सर्व धर्म समभाव एवं दूसरों के प्रति बराबर का स्नेह एवं जियो और जीने दो के सिद्धांत पर आधारित है। उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति केवल अपनी नहीं अपितु समूची मानवता एवं समूचे प्राणी मात्र के सुख की कामना करती है।