Chandigarh News: आने वाले समय मे चंडीगढ़ से हरियाणा के अलग अलग शहरों के लिए एयर टैक्सी की शुरुआत की जाएगी। इसके अलावा हरियाणा से भी एयर टैक्सी की शुरुआत के लिए योजना बनाई गई। इस बात की जानकारी हरियाणा के मंत्री विपुल गोयल ने इंडिया न्यूज़ एन्क्लेव के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश अनुसार इस और कार्य किया जा रहा है, ताकि आने वाले समय में इसको अमलीजामा पहनाया जा सके। गोयल ने कहा कि एयर टैक्सी चलाने को लेकर प्राइवेट कंपनियों से बातचीत की जा रही है और उन्हें उम्मीद है कि यह सेवा जल्द ही शुरू हो जाएगी।
हिसार, फ़रीदाबाद और गुड़गाँव से भी जुड़ेगी एयर टैक्सी सर्विस
विपुल गोयल ने कहा कि जहाँ चंडीगढ़ से हरियाणा के अलग अलग शहरों के लिए एक टैक्सी की सुविधा उपलब्ध की जा रही है। वहीं हिसार, फ़रीदाबाद और गुड़गाँव के शहर से भी एयर टैक्सी की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि यह सुविधा हरियाणा के ज़्यादा से ज़्यादा शहरों के साथ जोड़ीं जाए ताकि लोगों को सुविधा मिल सके।
श्याम खाटू तक भी जोड़ी जाएगी एयर टैक्सी की सुविधा
हरियाणा के मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि श्याम खाटू तक जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी एयर टैक्सी की सुविधा उपलब्ध की जाए। इसी को लेकर भी प्रयास किया जा रहा है। जो लोग हिसार से शाम खाटू जाना चाहें वह एयर टैक्सी से जा सकते हैं। इसी तरह बाक़ी शहरों से भी इसी जोड़ा जाएगा।