Chandigarh News: डेंगू के मामले सामने आने के बाद नगर परिषद जीरकपुर द्वारा शहर में फॉगिंग के काम में लाई गई तेजी 

0
70
Chandigarh News

Chandigarh News | जीरकपुर : जीरकपुर में डेंगू के मामले सामने आने के बाद नगर परिषद जीरकपुर द्वारा शहर में फॉगिंग के काम में तेजी लाई गई है। नगर परिषद के अधिकारी हर वार्ड में लगातार रोटेशन वाइज फॉगिंग एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करवाने का दावा कर रहे है। नगर परिषद की टीम ने शुक्रवार को पीरमुछल्ला एरिया की दर्जनों सोसायटियों में फागिंग की। नगर परिषद की टीम ने ग्रीन वैली, गुरजीवन विहार, विक्टोरिया फ्लोर्स, हिल व्यू, मेट्रो टॉवर, श्री श्याम रेसीडेंसी, पाइन होम्स, हिल व्यू एन्क्लेव, मोतिया हुयस समेत आसपास के एरिया में फागिंग की गई । नगर परिषद द्वारा जीरकपुर शहर में फॉगिंग करवाने के साथ-साथ शहर के लोगों को डेंगू मलेरिया संबंधी जागरूक भी किया जा रहा है।

 

इसको लेकर नगर परिषद ने बकायदा शेड्यूल बना रखा है और शेड्यूल के मुताबिक नगर परिषद के कर्मचारी शहर के अलग-अलग हिस्सों में रोजाना फॉगिंग, स्प्रे व लगातार दवाओं का छिड़काव कर रहे है। नगर परिषद के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर को स्वच्छ रखने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि शहर को डेंगू और मलेरिया से बचाने के लिए रोजाना फॉगिंग की जा रही है। शहर के विभिन्न हिस्सों में लगातार कूड़ा उठाया जा रहा है और रोटेशन के आधार पर वार्डों में फॉगिंग की जा रही है। जिसके तहत शहरवासियों को गीला व सूखा कचरा अलग-अलग हरे व नीले रंग के कूड़ेदान में डालने के निर्देश दिए जा रहे हैं।