Chandigarh News: चंडीगढ़ संजय अरोड़ा चंडीगढ़ जन सुविधा शौचालय सफाई सेवक यूनीयन  का प्रतिनिधि मंडल कोऑर्डिनेशन  कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एम सी एम्पलाइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ की अगवाई में मेयर कुलदीप कुमार को मिला  तथा   एम यू  के  अधीन काम करने वाले टॉयलेट वर्करों को  डीसी रेट्स देने के  फैसले को कब लागू किया जाएगा बारे जानकारी हासिलकी  मेयर ने आश्वाशन दिया कि 23 नवंबर को होने जा रही  नगर निगम  की बैठक में एम यू के अंतर्गत काम कर रहे शौचालय वर्करों को डीसी रेट्स देने का एजेंडा पास कर लिया जाएगा।उन्होंने यह भी बताया कि इस मुद्दे पर सभी पार्षदों की सहमति बन गई है इस भरोसे के बाद 22 नवंबर को नगर निगम के सामने  किए जाने वाले पुतला फूक प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया तथा यह फैसला  लिया गया कि भूख हड़ताल जारी रहेगी   प्रतिनिधि  मंडल में कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्प्लॉयज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के चीफ पेट्रोंन  सुरेश कुमार महासचिव राकेश कुमार,यूनीयन के प्रधान अशोक बैनीवाल,सीवर एम्पलाइज  यूनियन के महासचिव नरेश कुमार लेबर सेल के चेयरमैन सुनील सूद के इलावा  शामल थे।