(Chandigarh News) पंचकूला। नंदी गौ सेवा सदन और आर्य समाज की ओर से नवरात्रि के अवसर पर गांव कोट नंदीशाला में हवन यज्ञ, भजन का आयोजन किया गया। नंदी गौ सेवा सदन के प्रधान दीपक गर्ग ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल व जिला उप प्रधान उमेश सूद का स्वागत किया। कुलभूषण गोयल ने हवन यज्ञ में भाग लिया और आहूतियां डाली। महापौर ने कहा कि मानव एवं प्रकृति के साथ सन्तुलन बनाने के लिए पशुओं का इस पृथ्वी पर रहना बहुत ही आवश्यक है।

पशुओं से हमें दूध मिलता है, इनके बच्चे किसानों के लिए खेती में काम आते हैं, बोझा ढोने के काम आते हैं, इन बैलों का यातायात के लिए भी प्रयोग किया जाता है, लेकिन कुछ लोग इन्हें लावारिस छोड़ देते हैं। इनकी देखरेख करना हमारी जिम्मेदारी है। दीपक गर्ग ने नंदीशाला की गतिविधियों के बारे में भी विस्तार पूर्वक महापौर को जानकारी दी। कुलभूषण गोयल ने कहा कि गौ सेवा सबसे बड़ी सेवा है और हम सबको ज्यादा से ज्यादा गांव की सेवा करना चाहिए।

दीपक गर्ग ने कहा कि नंदीशाला के साथ लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोड़कर नंदी सेवा के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। कुलभूषण गोयल ने नंदियों को चारा भी खिलाया। इस अवसर जिला उप प्रधान उमेश सूद ,सुरेश अग्रवाल, चेयरमेन सुनीत सिंगला, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट भगवान दास मित्तल,कोषाध्यक्ष दीपक शर्मा, महासचिव सुरेंद्र गोयल, सुरेंद्र सिंगला, विमल सिंह,राहुल गुप्ता,राजेश शर्मा आर्य समाज के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Chandigarh News : कांग्रेस अल्पसंख्यक युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ चौधरी द्वारा चंडीगढ़ में रमज़ान इफ्तार पार्टी का आयोजन