Chandigarh News: चंडीगढ़ में 30 साल बाद पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स की भर्ती प्रशासक ने दिया नियुक्ति पत्र

0
246
Chandigarh News
Screenshot

Chandigarh News: चंडीगढ़ के शिक्षा विभाग में 30 साल बाद 78 नए पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स की भर्ती की गई है। प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने सोमवार को इन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत के गुरु कभी भी राजा और गरीब के बच्चों में भेदभाव नहीं करते।

समारोह में ललित कला शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया, जिनकी झांकी को गणतंत्र दिवस परेड में विजेता घोषित किया गया था। विभाग ने कौशल विकास पाठ्यक्रम, समावेशी शिक्षा और बुनियादी ढांचे के विकास से जुड़े कार्यक्रमों की जानकारी भी साझा की।

सूचना अधिकारी ने दी प्रेजेंटेशन

प्रशासक ने शिक्षकों से छात्रों में जीवन कौशल, अनुशासन और समय प्रबंधन जैसे गुणों को विकसित करने का आग्रह किया। उन्होंने विभाग को प्रशिक्षण कार्यक्रम, कार्यशालाएं और रिफ्रेशर कोर्स आयोजित करने का निर्देश दिया। कार्यक्रम में ‘सुरक्षित इंटरनेट दिवस’ के मौके पर ‘साइबर जागरूकता कहानी’ पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।

एनआईसी चंडीगढ़ के राज्य सूचना अधिकारी रमेश गुप्ता ने साइबर सुरक्षा पर प्रेजेंटेशन दी। समारोह में राज्यपाल के प्रधान सचिव विवेक प्रताप, गृह सचिव मनदीप सिंह बरार, शिक्षा सचिव प्रेरणा पुरी, प्रशासक के विशेष सचिव अभिजीत विजय चौधरी, आईटी सचिव हरि कल्लिक्कट, स्कूल शिक्षा निदेशक हरसुशिंदर सिंह बरार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

  • TAGS
  • No tags found for this post.