Chandigarh News: मोहाली ज्योति सिंगला :- थाना एयरोसिटी मोहाली पुलिस द्वारा दो व्यक्तियों को नाजायज हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी 2 हरसिमरन सिंह वल ने बताया कि एसएसपी मोहाली श्री दीपक पारीक जी के दिशा निर्देशों पर गलत आंसुरो के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत मुख थाना ऑफिसर एयरोसिटी इंस्पेक्टर जश्नप्रीत सिंह सराय एवं सोहनलाल पुलिस पार्टी द्वारा दो व्यक्तियों को नाजायज हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
उन्होंने बताया कि पीड़ित कनिष्क सेतिया निवासी हाउसफेड कॉलोनी बठिंडा द्वारा पुलिस के पास अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी के विक्रमजीत सिंह उर्फ बिन्नू निवासी गुरदासपुर के साथ सोशल मीडिया पर उसकी काफी दिनों से बहसबाजी चल रही थी, क्योंकि विक्रमजीत सिंह ने बिना उसकी मर्जी के उसकी मंगेतर की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी। जब उसके द्वारा इस को लेकर अपना एतराज किया गया तो विक्रमजीत सिंह द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर उसे बातचीत करने के बहाने बुलाया।
जिस दौरान उनके द्वारा कनिष्क सेतिया के साथ मारपीट की गई और जान से करने की नीयत से नाजायज हथियारों का इस्तेमाल करने की कोशिश की गई। उन्होंने बताया कि शिकायत पर कार्यवाही करते हुए गुरप्रीत सिंह निवासी लुधियाना एवं तरनदीप सिंह निवासी जिला लुधियाना को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के पास से पुलिस को एक ग्लॉक 9 एम एम 5 जिंदा कारतूस एवं दो 30 बोर के पिस्टल दो मैगजीन एवं 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।मुकदमे में विक्रमजीत सिंह की गिरफ्तारी अभी बाकी है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के खिलाफ थाना एयरोसिटी में अलग-अलग धारों के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिन्हें माननीय अदालत में पेश कर दो दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है मुकदमे में और जांच जारी है।