Chandigarh News: अधिवक्ता परिषद ने पौधारोपण अभियान चलाया

0
42
Chandigarh News
Chandigarh News: अधिवक्ता परिषद चंडीगढ़ इकाई की सशस्त्र बल न्यायाधिकरण, क्षेत्रीय पीठ, चंडीगढ़ ने न्यायाधिकरण और बार एसोसिएशन के परिसर में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन करके एक अनोखे तरीके से संविधान दिवस मनाया।

मोरिंगा ओलीफेरा, हींग, आंवला, ऑलस्फेयर जैसे पौधे लगाए गए।

एएफटी इकाई के अध्यक्ष, एडवोकेट, प्रमोद शर्मा ने लोगों से प्रकृति की रक्षा के अभियान में शामिल होने और पर्यावरण संरक्षण के आंदोलन को और अधिक प्रभावी और गतिशील बनाने में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।

श। महासचिव कमल कुमार योगी ने कहा कि यूनिट कोर्ट परिसर को स्वच्छ और हरा-भरा रखने की दिशा में भी कई पहल करेगी। बार के सभी सदस्यों ने बुनियादी ढांचे के विकास के साथ-साथ परिसर के प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा में योगदान देने का संकल्प लिया।

अधिवक्ता विकास शर्मा, हितेश सूद, वीके बावा (अध्यक्ष एएफटी बार) जगजोत लल्ली (भारत के उप सॉलिसिटर जनरल), फरीद सिंह विर्क, तरूण गुप्ता, सुरिंदर श्योराण (पूर्व अध्यक्ष एएफटी बार) धर्मपाल गिल, अमित श्योराण, सुभाष पटवा , राजेश कौल और सुश्री शालिनी अत्री, सुश्री सविता चौधरी, सुश्री वर्षा, सुश्री सोइना शर्मा, सुश्री संगीता दुबे, समरवीर सिंह, पंकज मोहन कंसल (महासचिव, अधिवक्ता परिषद चंडीगढ़) ने भी वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया।