Chandigarh News: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव को लेकर फ़िलहाल पंजाब में हाईकोर्ट में 29 जनवरी के बाद चुनाव करवाने के आदेश जारी किए हैं ।इसी के चलते सभी पार्टियों की गतिविधियां तेज हो गई है ।वहीं कांग्रेस पार्षद और आम आदमी पार्टी के पार्षद दोनों ही इकट्ठे होकर एक जुट होने का संदेश देने में जुटे हुए हैं ,लेकिन यदि पार्टी सूत्रों की मानें तो दोनों पार्टी के पार्षद इस बार चुनाव में बग़ावत कर सकते हैं ।ऐसे में भारतीय जनता पार्टी को इसका फ़ायदा हो सकता है।

दरअसल चुनाव को लेकर एक तरफ़ जहाँ दोनों पार्टी के पार्षद इक्कठे बैठ कर अपनी फ़ोटो खिंचाने में जुटे हुए हैं ।वहीं गुपचुप तरीक़े से इनकी अलग अलग बैठकें भी हो रही है। मौजूदा स्थिति को लेकर न केवल कांग्रेस पार्टी के पार्षद बल्कि आम आदमी पार्टी के पार्षद भी पार्टी से ख़फ़ा हैं ।वहीं पार्टी में इस क़दर डर का माहौल है कि आख़िरी समय तक भी पार्टी ने अपना मेयर पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।

मनीष तिवारी ने कांग्रेस पार्षदों को किया सचेत

कांग्रेस पार्टी के सूत्रों की बात की जाए तो हाल ही में मनीष तिवारी ने कांग्रेस पार्टी के पार्षदों के साथ एक मीटिंग की थी और उन्हें सचेत भी किया था कि पार्टी का कोई भी पार्षद पार्टी के आदेश के ख़िलाफ़ नहीं चलेगा ।वहीं उन्होंने सख़्त लहजे़ से भी पार्टी पार्षदों को यह समझाने का प्रयास किया है ।लेकिन यदि पार्षदों की बात की जाए तो पार्षद इस बार पार्टी की निर्देश की पालना करने वाले नहीं है और वे अपनी मर्ज़ी से ही मतदान कर सकते हैं।
आम आदमी पार्टी में चल रहा घमासानवहीं यदि बात की जाए आम आदमी पार्टी की तो आम आदमी पार्टी के नेता यही दिखाने का प्रयास कर रहे हैं कि सभी एक साथ है ,लेकिन पार्टी सूत्रों की बात की जाए तो पार्षदों में काफ़ी मनमुटाव चल रहा है और वह पार्टी के इस फ़ैसले को लेकर काफ़ी ख़फ़ा चल रहे हैं ।वहीं पार्टी ने इतनी अधिक संख्या में उम्मीदवारों की सूची तैयार कर ली है कि अब इन सभी को इकट्ठा करना पार्टी के लिए बहुत ही मुश्किल होगा।

31 जनवरी को चुनाव करवाने की तैयारी में जुटा प्रशासन

वहीं प्रशासन सूत्रों से पता चला है कि चंडीगढ़ प्रशासन नगर निगम का चुनाव 31 जनवरी को करवाने की तैयारियों में जुटा हुआ है हालाँकि इस संबंध में अभी कोई नोटीफिकेशन जारी नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा।