Chandigarh Newsएडीसी ने लंबित कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए

0
46
Chandigarh News

Chandigarh News: पंचकूला अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री की जिले के लिए घोषणाओं को लेकर समीक्षा बैठक हुई। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी विभागों को अपने लंबित कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी विभागों से सीएम घोषणाओं को लेकर विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की एक-एक करके सभी विभागों से ली। उन्होंने बताया कि जिन विभागों के कार्य पूरे हो चुके है, वो अपने कार्य साईट पर अपलोड करें। उन्होंने बताया कि जिन विभागों के कार्य पूरे हो चुके है, उन्हें साईट पर अपलोड करें या इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को दें ताकि उन कार्य के बारे में मुख्यालय को बताकर उन परियोजनाओं का उद्घाटन करवाये जा सके ताकि जनता को उन विकास कार्यों का लाभ हो सके।

डाॅ विकास गुप्ता ने बताया कि पिंजौर में अर्बन पाॅलीक्लीनिक का 85 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। जल्द ही निर्धारित अवधि में इमारत बनके तैयार हो जाएगी। उन्होंने बताया कि नानकपुर पीएचसी की नई इमारत का कार्य भी पूरा हो चुका है। इस इमारत को सौंपने की प्रक्रिया का कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्यूडी बी एंड आर, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास तथा अन्य संबंधित विभाग बैठक में उपस्थित थे।