(Chandigarh News) चंडीगढ़। चंडीगढ़ शहर में अपराधिक घटनाएं दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही हैं। चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि वह अपने काम को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं । एक ऐसी ही घटना मनीमाजरा स्थित पिपली वाला टाउन में घटित हुई जहां से चोर रात के अंधेरे में गली में खड़ी एक्टिवा ले उड़े। मामला 7 मार्च 2025 , पीपली वाला टाऊन, मकान नंबर 304 का है। ऊषा रानी धर्म पत्नी राजबीर शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी एक्टिवा सी एच 01बी एम 1102 , अपने घर के बाहर , 6 मार्च 2025 शाम को खड़ी की थी।

सुबह होने पर जब वे अपने निजी काम के लिए घर से निकले तो उन्हें उनकी एक्टिवा दिखाई नहीं दी , जहां उन्होंने खड़ी की थी। उन्होंने जब सीसी टीवी कैमरा की फुटेज को चेक किया तो उसमें आया कि कोई 2 अजनबी व्यक्ति उनकी एक्टिवा को चोरी कर के ले जा रहे हैं। उन्होंने इस मामले की सूचना पुलिस में दी , पुलिस ने मामला दर्ज कर , आगे की कार्यवाही का आश्वासन दिया परंतु इतना समय बीत जाने के बावजूद उनकी एक्टिवा का आज तक कोई सुराग नहीं मिला।

Chandigarh News : 62 वर्षीय वृद्ध महिला पर उसके पड़ोसी ने सरिए से हमला कर किया घायल